पंजाबी दिलों की धड़कन सोनम बाजवा साजिद नाडियाडवाला की एक्शन से भरपूर फ्रेंचाइजी बागी 4 के कलाकारों में शामिल हो गई हैं. अभिनेत्री अपकमिंग फिल्म में टाइगर श्राफ संग रोमांस करती नजर आएंगी. बीते दिनों मूवी में संजय दत्त को विलेन के रूप में पेश किया गया था. उनका लुक काफी खूखांर था. बागी 4 की शूटिंग फिलहाल चल रही है और यह फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
संजय दत्त के बाद सोनम बाजवा की फिल्म में हुई एंट्री
बाघी 4 के मेकर्स ने एक एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें लिखा, “#हाउसफुल यूनिवर्स की हंसी से लेकर एक्शन से भरपूर #बाघी यूनिवर्स तक, सोनम बाजवा शो चुराने के लिए हैं. #Baaghi4 में आपका स्वागत है!” फैंस पंजाबी एक्ट्रेस के एंट्री से काफी एक्साइटेड हैं. एक यूजर ने लिखा, ”उनकी क्यूटनेस देखने के लिए थियेटर्स में कब आना है.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”संजय दत्त ने एक लड़की को गोद में लिया था.. क्या वह सोनम से जुड़ा ही क्लाइमैक्स है.”
हाउसफुल 5 के बारे में
हाउसफुल 5 के बाद बागी 4 साजिद नाडियाडवाला के साथ सोनम बाजवा का दूसरा सहयोग होगा. ए हर्षा की ओर से निर्देशित, बागी 4 में दर्शकों को हाई ओक्टेन एक्शन सीन्स देखने को मिलेंगे. अभी कुछ दिन पहले, बागी के निर्माताओं ने एक पोस्टर जारी किया था, जिसमें टाइगर श्रॉफ को उनके क्रूर अवतार में दिखाया गया था. वह हाथ में तलवार लिए खून से लथपथ नजर आ रहे थे. छोटे बाल और फिट शरीर के साथ, टाइगर ने अपने चेहरे पर एक इन्टेंस लुक बनाए रखा. उन्हें सिगरेट पीते और शराब की बोतल पकड़े हुए भी देखा गया. पोस्टर में लिखा था, ”इस बार वह पहले जैसा नहीं है.”…