आरोपियों ने मृतक छात्र को 35 हजार रुपये में बेची थी पिस्टल
ग्रेटर नोएडा। शिव नाडर यूनिवर्सिटी में हुए डबल मर्डर के मामले में छात्र को पिस्टल देने वाले तीन आरोपियों को दादरी पुलिस ने बील अकबरपुर कट के पास से गिरफ्तार किया है। इन्हीं आरोपियों ने ₹35000 में मृतक छात्र को पिस्टल भेजी थी पुलिस ने इनके पास से एक अवैध तमंचा बरामद किया है।
दरअसल,18 मई को शिव नाडर यूनिवर्सिटी में बीए थर्ड ईयर के छात्र अनुज ने अपनी सहपाठी स्नेहा की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर अपने कमरे में जाकर खुद भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस घटना में छात्र व छात्रा दोनों की मौत हो गई सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवो का पंचायत नामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जिसके बाद अनुज की एक वीडियो उसके लैपटॉप से बरामद हुई जिसमें उसने स्नेहा पर बेवफाई का आरोप लगाते हुए उसकी हत्या करने की बात स्वीकार की थी।
दादरी पुलिस ने शनिवार को ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के बील अकबरपुर कट से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिनमें बुलंदशहर के भोरा गांव निवासी नवीन कुमार भाटी, दादरी थाने कक सुपरटेक सीजार सोसाइटी निवासी दिव्यांश अवस्थी और लखनऊ गोमती नगर निवासी शेखर कौशल को गिरफ्तार किया है। इनमें से नवीन कुमार भाटी ने ₹35000 में छात्र अनुज को पिस्टल भेजी थी उसने बताया कि अनुज ने ₹25000 पेटीएम तथा ₹10000 कैश दिए थे।
पुलिस पूछताछ में आरोपी नवीन कुमार भाटी ने बताया कि शिव नाडर यूनिवर्सिटी में मरने वाला छात्र अनुज कुमार उसका जानकार दोस्त था उसने अप्रैल के महीने में उससे पिस्टल की मांग की थी। जिसके बाद नवीन ने जल्द ही उसे पिस्टल देने का भरोसा दिया था। नवीन ने बताया कि वह दिव्यांश अवस्थी के यहां गाड़ी चलाने का काम करता है। उसने इस बात का जिक्र अपने मालिक से किया तो उन्होंने कहा कि मेरे फ्लैट पर मेरे दोस्त शेखर कौशल की पिस्टल रखी हुई है। में उससे बात करके तुम्हें पिस्टल दिला दूंगा यही बात नवीन ने मरने वाले छात्र अनुज को बता दी।
नवीन ने बताया कि कुछ समय बाद दिव्यांश अवस्थी ने मुझसे कहा कि तुम्हें जो पिस्टल चाहिए थी उसके बारे में अपने दोस्त शेखर कौशल से बात कर ली है वह पिस्टल देने के लिए तैयार है। जब भी तुझे पिस्टल चाहिए बता देना और पिस्टल तुम्हे ₹35000 में मिलेगी। मेरे दोस्त अनुज कुमार ने ₹35000 में पिस्टल लेने के लिए हां कर दी और उसने मुझे ₹25000 पेटीएम तथा ₹10000 कैश दिए। जिसके बाद नवीन ने अपने मालिक दिव्यांश अवस्थी को बताया कि रुपए आ गए हैं आप बिस्टल दे दो तो दिव्यांश अवस्थी ने बताया कि तुम मेरे फ्लैट सुपरटेक सीजार चले जाओ वहां मेरा दोस्त शेखर कौशल है मैंने उसे फोन कर दिया है वह तुम्हें पिस्टल दे देगा और साथ में पांच कारतूस भी दे देगा।
जिसके बाद आरोपी नवीन कुमार भाटी ने शेखर कौशल से सुपरटेक सीजार सोसाइटी में जाकर मिला और वहां से उसने अलमारी खोलकर पिस्टल निकाली और पांच कारतूस भी नवीन को दिए। नवीन ने वह पिस्टल व कारतूस अपने दोस्त शिव नाडर यूनिवर्सिटी के छात्र अनुज कुमार को दे दिए। जिसके बाद अनुज ने उसी अवैध पिस्टल से पहले अपनी सहपाठी स्नेहा को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और फिर अपने हॉस्टल में जाकर उसी पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
दादरी पुलिस ने तीनों आरोपियों को शनिवार को बील अकबरपुर स्थित ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के कट के पास से गिरफ्तार किया है पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया।