ग्रेटर नोएडा के मिलक करीमाबाद पुल के पास नहर में शुक्रवार शाम दोस्तों के साथ नहाने गया एक युवक पानी के तेज बहाव में डूब गया। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घंटों तलाश की। लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चल सका। नाराज ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मामले को शांत कराया। एनडीआरएफ की मदद से डूबे युवक की तलाश जारी है।
दस्तमपुर निवासी ब्रजेश, विमल, टीटू और निशु शाम को गांव से सटे मिलक करीमाबाद पुल के पास शुक्रवार शाम सात बजे नहर में नहाने पहुंचे थे। चारों दोस्त नहर में उतरे ही थे कि अचानक पानी का तेज बहाव तीन को बहा ले गया। इस दौरान टीटू ने साहस दिखाते हुए किसी तरह विमल और निशु को बाहर निकाल लिया, लेकिन ब्रजेश तेज बहाव में बहता चला गया।विज्ञापन
घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए युवक की तलाश शुरू कर दी गई। देर शाम तक जब कोई सुराग नहीं मिला। उधर घटना के बाद जिला प्रशासन की ओर से कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा, तो ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीणों ने रात आठ बजे गढ़ी-परौरी नहर के पास जेवर-खुर्जा मार्ग पर जाम लगाया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। युवक को जल्द तलाशने का आश्वासन दिया। इसके बाद करीब साढ़े नौ बजे ग्रामीणों ने जाम खोल दिया। वहीं घटना के बाद से गांव में मातम का माहौल है। परिवारजन बेसुध हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन और पुलिस से युवक को खोजने की मांग की है। वहीं शुक्रवार सुबह भी नहर में डूबे युवक को खोजना का काम जारी रहा। लेकिन अबतक उसका कुछ पता नहीं चल सका है।