संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक वन क्षेत्र स्थित सॉफ्टवेयर कंपनी के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के पानी के टैंक को साफ करते समय तीन कर्मचारियों के दम घुटने से बेहोश होने के बाद डूबने से मौत हो गए। इसके बाद कंपनी में हड़कंप मच गया सूचना के बाद पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों कर्मचारियों को अस्पताल में इलाज के लिए भेजा जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत्यु कर दिया। जिसके बाद कंपनी में भारी पुलिस फोर्स मौके पर तैनात कर दिया गया है। सॉफ्टवेयर कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
दरअसल, सोमवार की शाम को ग्रेटर नोएडा के इकोटेक वन थाना क्षेत्र के अंतर्गत सॉफ्टवेयर कंपनी कंपनी में तीन कर्मचारियों की ट्रीटमेंट प्लांट के पानी मे डूबने की सूचना के बाद कंपनी में हड़कंप मच गया। आनन फानन में पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और ट्रीटमेंट प्लांट में पानी में डूबे हुए तीन कर्मचारियों को निकाल कर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टर ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि थाना इकोटेक वन स्थित कोफोर्ज कंपनी के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट को साफ करते समय तीन कर्मचारियों के दम घुटने से बेहोश होने की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस टीम व अधिकारी मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद तीनों कर्मचारियों को फायर विभाग की मद्दत से सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट से निकाल कर हॉस्पिटल ले जाया गया जिनको मृत घोषित कर दिया गया। तीनो कर्मचारियों की पहचान कानपुर देहात के थाना मंगलपुर क्षेत्र के गणेशगंज निवासी हरगोविंद, गौतम बुध नगर के थाना दनकौर क्षेत्र के फतेहाबाद गांव निवासी मोहित और मथुरा जिले के बरसाना क्षेत्र के टाटिया भेबुड़िया निवासी अंकित के रूप में हुई है। तीन कर्मचारी कोफोर्ज कंपनी में मेंटेनेंस विभाग में कार्यरत थे जिनकी ड्यूटी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट पर रहती थी।
एडीसीपी ने बताया कि तीनों कर्मचारी रोजाना की तरह सोमवार को कंपनी में ड्यूटी पर आए थे और ड्यूटी के दौरान ही सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के टैंक में सफाई करते समय दम घुटने से बेहोश हो गए और डूब गए। पुलिस ने कंपनी के खिलाफ लापरवाही सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।