नोएडा। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के थाना दनकौर पुलिस ने असम राज्य से सिगरेट और गांजा खरीदकर दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में बेचने वाले एक गिरोह के 3 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से 20 लाख रुपये कीमत की कोरिया में बनी सिगरेट की 7950 डिब्बियां, 3 किलो 10 ग्राम गांजा, 20120 रुपये नकद और घटना में प्रयुक्त 2 कारें बरामद की गई हैं।
एडीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार ने बताया कि कुछ दिनों से थाना दनकौर पुलिस को यह जानकारी मिल रही थी कि कालेज और विश्वविद्यालयों के आसपास विदेशी नशीली सिगरेट और गांजा की सप्लाई की जा रही है। इसके बाद थाना दनकौर पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई की। इस कार्रवाई के तहत पुलिस ने गांजा तस्कर गिरोह के तीन अभियुक्तों—यासीन (पुत्र अफलातुन), शाहरुख (पुत्र अनवर) और इमरान (पुत्र तराबू)—को सलारपुर अंडरपास के पास गिरफ्तार किया।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे असम राज्य से सिगरेट और गांजा खरीदकर नोएडा और एनसीआर के स्कूल, कालेज व विश्वविद्यालयों के आसपास बेचते थे, जिससे वे अवैध धन अर्जित करते थे। एडीसीपी ने बताया कि इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।