Sanchar Now। ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा दो क्षेत्र साइट फॉर इंडस्ट्रियल एरिया में मंगलवार की सुबह सोफा बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक से आग लग गई। आग इतनी भयानक थी की फैक्ट्री के अंदर सो रहे 3 मजदूरों की जलकर मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आपको बुझाने में जुट गई। घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक तीनों मजदूरों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वही मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है वह भी मौके पर मौजूद हैं।
दरअसल, थाना बीता दो क्षेत्र के साइड 4 इंडस्ट्रियल सेक्टर की जस्ट कम्फर्ट सोफा बनाने वाली कंपनी में मंगलवार की सुबह लगभग 8 बजे अचानक से आग लग गई। फैक्ट्री में आग जैसे ही फैली मजदूरों ने बचने के लिए कोशिश की लेकिन दरवाजा अंदर से लगने की वजह से मदद नहीं पहुंच सकी। खुद को बचाने के लिए मजदूरों ने आवाज लगाई लेकिन सुबह होने की वजह से मदद उनको नहीं मिल पाई। आसपास के लोगों ने फैक्ट्री मालिक को आग की सूचना दी जिसके बाद पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाने में जुट गई। फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम ने दीवार को तोड़कर मजदूरों को बचाने का प्रयास किया लेकिन तब तक तीनों मजदूरों की आग से जलकर मौत हो गई थी।
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार की सुबह थाना बीटा तो क्षेत्र अंतर्गत साइट फ़ॉर स्थित फैक्ट्री नंबर 4 जी में भीषण आग लग गयी। इसमें सोफा बनाने का काम होता है उसमें अचानक से आग लगे आग लगने पर तत्काल स्थानीय पुलिस व फायर स्टेशन की गाड़ियां मौके पर पहुंची। फायर यूनिट के द्वारा आग पर कड़ी मशक्कत के बाद का उपाय गया। इस आग में फैक्ट्री में काम करने वाले तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तीनों मृतको की पहचान जिला मथुरा थाना राया क्षेत्र के भूड़ा गांव निवासी गुलफाम (उम्र 23 वर्ष), बिहार के जिला कटिहार थाना बारसोई निवासी मजहर ( उम्र 29 वर्ष) और बिहार के अरहरिया निवासी दिलशाद (उम्र 24 वर्ष) के रूप में हुई है।
वहीं अबे हुसैन ने बताया कि यह उनके भांजे की फैक्ट्री है इस फैक्ट्री को तीन भागों में बांटा गया है एक भाग में यहां पर सोफा बनाए जाते हैं। उनका भांजा यहां से लगभग रात 11 बजे तीनों लोगों को खाना खिला कर गया था। सुबह अचानक से आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद मौके पर आकर देखा गया तो यहां पर तीन लोगों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई है। आग किस कारण से लगी यह भी जानकारी नहीं है।
परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
वहीं मृतक गुलफाम के रिश्तेदार ने बताया कि गुलफाम पिछले कई सालों से यही पर काम कर रहा था। यहां पर सोफे बनाए जाते थे और यह गैलरी है जिसमें सोफे बनाने का काम किया जा रहा था। आज सुबह आग लगने की सूचना दी गई जिसके बाद हम मौके पर पहुंचे और पाया कि यहां पर तीन काम करने वाले लोगों की मौत हो गई है। यह मौत लापरवाही के चलते हुई है क्योंकि इस गैलरी से निकलने का कोई दूसरा रास्ता नहीं था। आग लगने के कारण मेन दरवाजे तक नही पहुच पाए और पीछे कोई दूसरा दरवाजा नही थी। जिसके चलते तीनों लोग आग लगने के बाद अंदर ही जल गए और उनकी मौत हो गई।