नई दिल्ली। Adipurush Advance Booking day 1: भारतीय सिनेमा की सबसे मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक, आदिपुरुष की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म में प्रभास कृति सेनन और सैफ अली खान लीड रोल प्ले कर रहे हैं। पहले दिन के कलेक्शन को देखकर कहा जा सकता है कि फिल्म को लेकर लोगों में काफी एक्साइटमेंट है जो ओपनिंग डे नजर आने वाली है।
शुरू हुई आदिपुरुष की एडवांस बुकिंग
रविवार सुबह से ही ‘आदिपुरुष’ एडवांस बुकिंग की शुरुआत हो चुकी है। पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार 11 जून, शाम 6 बजे तक, भूषण कुमार की निर्मित ओम राउत, तीन नेशनल चेन, पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस में लगभग 18,000 टिकट बेच चुकी है। आदिपुरुष के काउंटर लगभग 23,000 से 25,000 टिकटों की बिक्री के साथ रात को बंद किए गए हैं।
आदिपुरुष की जबरदस्त शुरुआत
वीकेंड के लिए आदिपुरुष ने नेशनल चेन्स में 35,000 टिकट बेचे हैं। पीवीआर और आईनॉक्स 8800 और 6100 टिकट बेचकर सबसे आगे हैं, जबकि सिनेपोलिस ने 3500 टिकट बेचे हैं। 6 घंटे के अंतराल में यह बहुत अच्छी जंप है। रविवार दोपहर 12 बजे 7800 के टिकट बिक चुके थे। कुछ सेलेब्रिटी द्वारा किए गए वादे के अनुसार कुछ बल्क बुकिंग हो रही हैं, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह सेलिब्रिटी की खरीदारी / हनुमान सीट या ऑडियंस से ऑर्गेनिक बुकिंग का रिजर्ट है।
पहले दिन बेची इतनी टिकटें
जहां तक वीकेंड का सवाल है, आदिपुरुष ने तीन चेन्स में 35,000 के टिकट नॉर्थ में बेचे हैं, हालांकि ओपनिंग डे की बुकिंग 60% रही है। एडवांस बुकिंग विंडो अभी चार दिन और चलेगी, जिसके हिलाज से ये आंकड़े काफी बढ़िया रहे हैं। अगर स्पीड की बात करें तो यह फिल्म, महामारी के बाद बॉलीवुड की सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग करने वाली फिल्म बनने के रेस में शामिल है।
क्या बनेगी सबसे बड़ी एडवांस बुकिंग करने वाली फिल्म?
कोविड काल के बाद की बात करें तो, हिंदी बेल्ट में इस समय टॉप पोजिशन पर पठान का कब्जा है, इसके बाद केजीएफ 2 और ब्रह्मास्त्र है। यह अभी शुरुआती आंकड़े हैं। गुरुवार तक तस्वीर और साफ हो जाएगी कि आदिपुरुष किस राह जाने वाली है। फिलहाल तो यह फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों को हिट कर रही है।