Sanchar Now। ग्रेटर नोएडा के दादरी नोएडा रोड पर जाम से निजात दिलाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा तिलपता गांव का बाईपास बनाया जा रहा है। इस बाईपास के बन जाने से दादरी नगर, जीटी रोड, लाल कुआं और ग्रेटर नोएडा वेस्ट सहित नोएडा आने जाने वाले लोगों को काफी सहूलियत होगी। तिलपता गांव में अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है जिसके चलते वहां से निकलना बहुत मुश्किल हो गया है। इस बाईपास की लंबाई 2300 मीटर और चौड़ाई 60 मीटर होगी। इसमें कुछ जमीन अभी किसानों से लेनी बाकी है जिसको प्राधिकरण किसानों से सहमति के आधार पर लेगा।
दरअसल, दादरी और नोएडा को जोड़ने के लिए दादरी नोएडा रोड पर तिलपता गांव में अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। इस ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण तिलपता का बाईपास बनाएगा। जिसका प्राधिकरण के द्वारा सर्वे पूरा हो चुका है और अब जमीन खरीदने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस बाईपास को बनाने में 38 किसानों से जमीन लेनी बाकी है। जिसके लिए प्राधिकरण ने प्रक्रिया शुरू कर दी है और किसानों से सहमति के आधार पर यह जमीन ली जाएगी।
दादरी नोएडा रोड पर जाम से निजात दिलाने के लिए तिलपता गांव के लिए जो बाईपास बनाया जाएगा वह तिलपता गोल चक्कर के पास 130 मीटर रोड से शुरू होगा और दादरी बाईपास में रूपवास गांव के पास जुड़ेगा। यह बाईपास 130 मीटर रोड के खोदना कला गांव से शुरू होकर स्योराजपुर और कैलाशपुर गांव होते हुए पहले से बने हुए दादरी बाईपास से रूपवास गांव के पास जोड़ा जाएगा।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जीएम प्रोजेक्ट ए के सिंह ने बताया कि तिलपता बाईपास के लिए प्राधिकरण के द्वारा सर्वे का काम पूरा हो चुका है अब वहां पर कुछ किसानों से जमीन खरीदने की प्रक्रिया सुरु होगी। प्राधिकरण किसानों से सहमति के आधार पर जमीन खरीदेगा और उसके बाद फिर तिलपता बाईपास का कार्य शुरू हो जाएगा। इस बाईपास के बन जाने से 130 मीटर रोड सीधा नेशनल हाईवे 91 से जुड़ जाएगा और लोगों को तिलपता के जाम से निजात मिलेगी।