ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद राजधानी देहरादून देशभक्ति के रंग में रंगी नजर आई. इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को ‘तिरंगा शौर्य यात्रा’ का आयोजन कर देश की सैन्य शक्ति और नागरिकों की एकजुटता का प्रदर्शन किया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट समेत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और आम नागरिक इस यात्रा में शामिल हुए. यात्रा का शुभारंभ चीड़बाग से हुआ जो परेड ग्राउंड तक गई.
तिरंगा शौर्य यात्रा का उद्देश्य ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाने के साथ-साथ आतंकवाद के खिलाफ राष्ट्र की प्रतिबद्धता को दोहराना रहा. राजधानी देहरादून समेत राज्य के सभी जिलों, विधानसभा क्षेत्रों, शहरों, कस्बों और गांवों में यह यात्रा निकाली गई. सामाजिक संगठनों, पूर्व सैनिकों और युवाओं ने भी इस आयोजन में उत्साहपूर्वक भागीदारी की.
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर क्या बोलें CM धामी?
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रैली के बाद संबोधन में कहा कि, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता ने पूरे देश को गौरवांवित किया है. उन्होंने कहा कि आतंकियों ने धर्म पूछकर निर्दोषों की हत्या की थी, जिसके बाद पूरा देश एक स्वर में निर्णायक कार्रवाई की मांग को लेकर खड़ा हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर एक स्पष्ट संदेश दे दिया है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि, सेना ने यह जता दिया कि अगर किसी ने भारत की ओर आंख उठाकर देखा, तो उसे करारा जवाब मिलेगा. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य वीर सैनिकों की भूमि है, यहां लगभग हर परिवार से कोई न कोई व्यक्ति सेना में सेवारत है. यही कारण है कि आज देहरादून की सड़कों पर जनसैलाब उमड़ा और देशभक्ति का अद्भुत दृश्य देखने को मिला.
4 चरणों में आयोजित होगी तिरंगा शोभा यात्रा
सीएम धामी ने यह भी कहा कि, अब वक्त आ गया है कि बातचीत आतंकवाद और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) पर हो. पहले की सरकारों में सेना को जवाबी कार्रवाई की छूट नहीं होती थी, लेकिन अब देश ने रणनीति बदल दी है. अब हर हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि तिरंगा शौर्य यात्रा केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि राष्ट्रप्रेम और एकता का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता इस यात्रा को सफल बनाने के लिए हर स्तर पर जनसंपर्क कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि यात्रा चार चरणों में आयोजित की जा रही है. पहले चरण में राजधानी में 14 मई को यात्रा निकाली गई. दूसरे चरण में 15 मई को प्रमुख केंद्रों में, तीसरे चरण में 16 व 17 मई को जिला केंद्रों में और अंतिम चरण में 18 से 23 मई तक विधानसभा क्षेत्रों, ब्लॉकों, तहसीलों, कस्बों और गांवों में कार्यक्रम होंगे.
यात्रा का उद्देश्य सेना के प्रति सम्मान प्रकट करना- महेंद्र भट्ट
भट्ट ने यह भी कहा कि इन कार्यक्रमों में केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता भी भाग लेंगे. यात्रा का मुख्य उद्देश्य ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को जन-जन तक पहुंचाना और सशस्त्र बलों के प्रति सम्मान प्रकट करना है. इसके जरिए भाजपा राष्ट्रप्रेम की भावना को प्रबल करना चाहती है.
तिरंगा शौर्य यात्रा ने न केवल राजधानी देहरादून, बल्कि पूरे राज्य में देशभक्ति की लहर दौड़ा दी है. यह कार्यक्रम जनता और सेना के बीच के अटूट संबंध को एक बार फिर मजबूती से सामने लाता है, जहां हर नागरिक राष्ट्र की रक्षा में सेना के साथ खड़ा है.