मुरादाबाद : मुरादाबाद में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां चलती ट्रेन पर पेट्रोल बम फेंकने वाले आरोपी को मुरादाबाद पुलिस ने हिरासत में लिया है. आरोपी दीपू सैनी पहले भी दो बार ट्रेन पर पेट्रोल से भरी बोतल फेंक चुका था, जिससे रेलवे पुलिस और जीआरपी में हड़कंप मच गया था. तीसरी बार जब वह पेट्रोल भरी बोतल और माचिस के साथ रेलवे ट्रैक के पास पहुंचा, तभी पुलिस ने उसे धर दबोचा. पूछताछ के दौरान आरोपी दीपू ने जो खुलासा किया उससे पुलिस भी हैरान रह गई. आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है.
गौरतलब है कि भारत में पछले साल से ट्रेन हादसों की साजिश रची जा रही है. अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो 2024 में कानपुर में दो बार सिलेंडर रखकर हादसे की साजिश, अजमेर में पटरियों पर सीमेंट ब्लॉक रखकर मालगाड़ी को बेपटरी करने की कोशिश, सूरत में फिश प्लेट खोलने और रामपुर में भी पटरी पर खंभा रखकर निर्दोष लोगों की जान लेने के षड्यंत्र में एक खास तरह का पैटर्न दिख रहा है. वहीं मुरादाबाद में भी आरोपी 2 बार ट्रेन पर पेट्रोल बम फेंक चुका है.
कौन रच रहा हमलों की साजिश?
सीओ अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस की पूछताछ में आरोपी दीपू ने हैरान करने वाला खुलासा किया किया है. आरोपी के मुताबिक, उसके भाई की मौत के बाद उसे सपना आया था कि अगर वह चलती ट्रेन पर हमला करेगा तो उसके भाई की मौत के ज़िम्मेदार लोगों का नुकसान होगा. पुलिस ने आरोपी से पेट्रोल से भरी बियर की बोतल और माचिस बरामद की है. अब दीपू सैनी के बैकग्राउंड और मानसिक स्थिति की जांच की जा रही है, साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस हमले के पीछे कोई और तो नहीं.
ऐसे पकड़ा गया आरोपी
सीओ अनिल कुमार ने बताया कि आरोपी पहले भी लालकुआं एक्सप्रेस और सत्याग्रह एक्सप्रेस पर पेट्रोल बम फेंक चुका है. जब पुलिस ने मामले की जांच शुरू किया तो लगा कोई लोकल ही आदमी ही इस घटना में शामिल है. इसके बाद सादे कपड़ों में जीआरपी और आरपीएफ की टीम तैनात की गई. इस दौरान आरोपी ई-रिक्शा से आता हुआ दिखाई दिया जहां शक के आधार पर तलाशी की गई. तलाशी के दौरान पुलिस को पेट्रोल से भरी बियर की बोतल और माचिस मिली.