नई दिल्ली. विराट कोहली को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया. कोहली ने वडोदरा में खेले गए साल के पहले वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ 91 गेंदों पर 93 रन बनाए.कोहली की इस धमाकेदार पारी के दम पर भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.विराट ने इस दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 28 हजार रन भी पूरे कर लिए. उन्होंने इस दौरान सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा. विराट हालांकि इस दौरान 85वें इंटरनेशनल शतक से सात रन से चूक गए.
मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में विराट कोहली (Virat Kohli) से पूछा गया कि क्या उन्हें खुद पता है कि उनके पास कितने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड हैं, जिस पर कोहली ने जवाब दिया, ‘सच कहूं तो, मुझे कोई अंदाजा नहीं है. मैं अपने सभी प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड को अपनी मां को गुरुग्राम भेज देता हूं. उन्हें अवॉर्ड रखना बहुत पसंद है.’
‘मुझे हमेशा अपनी काबिलियत पर भरोसा था’
बकौल कोहली, ‘अगर मैं अपने पूरे सफर को देखूं, तो यह मेरे लिए किसी सपने के सच होने से कम नहीं है. मुझे हमेशा अपनी काबिलियत पर भरोसा था, मैं आज जहां हूं, उसके लिए मैंने बहुत मेहनत की है. भगवान ने मुझे बहुत कुछ दिया है और मेरे दिल में बहुत ज्यादा शुक्रगुजार हूं, मुझे गर्व महसूस होता है. अगर मैं बिल्कुल सच कहूं तो मैं माइलस्टोन के बारे में नहीं सोच रहा हूं. अगर हम पहले बैटिंग कर रहे होते तो मैं और ज्यादा मेहनत करता, अनुभव मायने रखता है.’
‘लोगों के चेहरों पर मुस्कान देखकर मुझे भी खुशी मिलती है’
विराट ने आगे कहा, ‘बस एक ही चीज थी कि टीम को चेज में अच्छी पोजिशन में लाना था. बेसिक आइडिया यह है कि मैं नंबर 3 पर बैटिंग करता हूं. मैं खुद पर भरोसा करता हूं कि मैं काउंटर अटैक कर सकता हूं. मैं बस अंदर गया और मुझे लगा कि मैं अपोजिशन को बैकफुट पर धकेल सकता हूं. अलग-अलग गेम्स में सब कुछ अलग-अलग टाइमिंग पर होता है. मुझे इसके बारे में अच्छा नहीं लगता. यह एमएस के साथ भी होता था, जो खिलाड़ी बाहर जाता है उसके लिए यह अच्छी फीलिंग नहीं होती. अब तक सब ठीक रहा है. मुझे इस पोजिशन में रखे जाने पर शुक्रगुजार महसूस होता है. आप इस खेल को खेलकर इतने सारे लोगों को खुशी दे सकते हैं. लोगों के चेहरों पर मुस्कान देखकर मुझे भी खुशी मिलती है.’
विराट कोहली ने रिकॉर्ड कई तोड़े
विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 28,000 रन पूरे किए. उन्होंने यह मील का पत्थर सिर्फ 624 पारियों में हासिल किया. उन्होंने सचिन तेंदुलकर (644 पारियां) और कुमार संगकारा (666 पारियां) को पीछे छोड़ दिया. कोहली ने 28,017 रनों के साथ संगकारा के 28,016 रनों के टोटल को भी पीछे छोड़ दिया और इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. उनसे आगे सिर्फ़ सचिन तेंदुलकर हैं, जिनके 34,357 रन हैं.

