साहसिक कार्यों के लिए आज 35 पुलिसकर्मियों को मिलेगा मुख्यमंत्री सम्मान, CM योगी करेंगे सम्मानित

Sanchar Now
2 Min Read

सीएम योगी सोमवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर विधान भवन के समक्ष ध्वजारोहण के बाद अदम्य साहस का परिचय देने वाले 10 पुलिसकर्मियों को वीरता पदक देकर सम्मानित करेंगे। इसके अलावा 25 पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट एवं सराहनीय सेवा के लिए प्रशस्ति पत्र देंगे।

मुख्यमंत्री वीरता पदक से सम्मानित पुलिसकर्मियों को पदक, प्रशस्ति पत्र तथा एक हजार रुपये प्रतिमाह की प्रोत्साहन राशि दी जागी। वहीं मुख्यमंत्री प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र के साथ 25 हजार रुपये की एकमुश्त नकद धनराशि दी जाएगी।विज्ञापन

इन्हें मिलेगा मुख्यमंत्री वीरता पदक बुलंदशहर के निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह राठौर, एसटीएफ के निरीक्षक अमित, उपनिरीक्षक केशव शांडिल्य, राहुल कुमार, घनश्याम यादव, मुख्य आरक्षी रणधीर सिंह, आरक्षी अमित त्रिपाठी, मथुरा के उपनिरीक्षक अजय कुमार वर्मा, गाजियाबाद के निरीक्षक मनीष बिष्ट व मैनपुरी के उपनिरीक्षक अवनीश कुमार त्यागी।

 इन्हें मिलेगा मुख्यमंत्री प्रशस्ति पत्र

उपनिरीक्षक अमित कुमार, आरक्षी शेखर वर्मा, सरफराज अहमद बरेली), उप निरीक्षक पीयूष  कुमार लखनऊ कमिश्नरेट, मुख्य आरक्षी सुरेंद्र कुमार, आरक्षी पवन भाटी, सोनू भाटी मथुरा, एसटीएफ के मुख्य आरक्षी बैजनाथ राम, आलोक रंजन, शिवानंद शुक्ला, आरक्षी विनोद कुमार यादव, आगरा कमिश्नरेट के निरीक्षक नीरज कुमार शर्मा, जयवीर सिंह, मैनपुरी के आरक्षी नवनीत कुमार, मथुरा जीआरपी के निरीक्षक विकास सक्सेना, मुख्य आरक्षी लोकेश कुमार, जौनपुर के निरीक्षक आदेश त्यागी, मुख्य आरक्षी संदीप कुमार सिंह, आज़मगढ़ के मुख्य आरक्षी सुरेंद्र यादव, अभिमीत कुमार तिवारी, आरक्षी सन्नी कुमार, संभल के उपनिरीक्षक रविन्द्र सिंह, एटीएस के निरीक्षक भारत भूषण तिवारी, मुख्य आरक्षी संजय कुमार, मदन कुमार पासवान।

पढ़ें  लखनऊ में ई-रिक्शा में छात्रा से दरिंदगी की कोशिश, जान बचाने लिए लगा दी छलांग; Video वायरल
Share This Article
Follow:
Sanchar Now is Digital Media Platform through which we are publishing international, national, states and local news mainly from Western Uttar Pradesh including Delhi NCR through Facebook, YouTube, Instagram, Twitter and our portal www.sancharnow.com
Leave a Comment