नई दिल्ली। Fish Venkat Death: साउथ सिनेमा से एक बुरी खबर सामने आ रही है। फिल्मों में अपने परफेक्ट कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर अभिनेता फिश वेंकट का निधन हो गया है। शुक्रवार को 53 साल की उम्र में अभिनेता ने आखिरी सांस ली।
साउथ एक्टर फिश वेंकट लंबे समय से बीमार चल रहे थे। कुछ दिन पहले उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था और बताया जा रहा था कि उनका किडनी फेल हो गया है। उनका परिवार किडनी ट्रांसप्लांट के लिए डोनर की तलाश में था।
किडनी की बीमारी से पीड़ित थे एक्टर
बीते कुछ दिन फिश वेंकट के लिए बहुत दर्द भरे रहे। वह ICU में एडमिट थे और उनके परिवार ने मदद की भी गुहार लगाई थी। परिवार का कहना था कि किडनी ट्रांसप्लांट के लिए 50 लाख रुपये की जरूरत थी और उन्हें यह मदद भी मिली। मगर डोनर समय पर न मिलने के कारण 18 जुलाई को उनका निधन हो गया।
प्रभास से मिले फिश वेंकट को 50 लाख?
फिश वेंकट की बेटी ने कुछ समय पहले दावा किया था कि उनकी मदद के लिए प्रभास ने 50 लाख रुपये देने का वादा किया था। इस बारे में एक्टर की बेटी श्रवंती ने वन इंडिया के साथ बातचीत में कहा था, “पिताजी की हालत बिल्कुल ठीक नहीं है। उनकी हालत बहुत गंभीर है और वे आईसीयू में हैं। उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट की जरूरत है। इसमें कम से कम 50 लाख रुपये का खर्च आएगा। प्रभास के असिस्टेंट ने हमें फोन किया और आर्थिक मदद की पेशकश की। उन्होंने कहा कि जब उनका ट्रांसप्लांट हो जाए तो उन्हें बता दें ताकि खर्चा पूरा हो सके।”
प्रभास ने नहीं की फिश वेंकट की मदद
मगर फिश वेंकट के परिवार को बाद में पता चला कि यह सब स्कैम था। प्रभास की टीम की तरफ से उन्हें कोई कॉल नहीं किया गया था। सुमन टीवी के साथ बातचीत में एक्टर के परिवार ने कहा था, “दरअसल, ऐसा कुछ नहीं हुआ। हम हर कॉल का जवाब दे रहे हैं ताकि देख सकें कि कोई हमारी मदद कर सकता है या नहीं। किसी अनजान व्यक्ति ने हमें प्रभास अन्ना का असिस्टेंट बनकर फोन किया था। बाद में हमें पता चला कि वो एक फर्जी कॉल थी। उसे तो पता भी नहीं कि ऐसा कुछ हो रहा है। हमें अभी तक कोई आर्थिक मदद नहीं मिली है।”
क्यों वेंकटेश को कहा गया फिश वेंकट?
फिश वेंकट का असली नाम मंगलमपल्ली वेंकटेश है। तेलंगाना भाषा बोलने के चलते उन्हें फिश वेंकट कहा जाता है। वह पवन कल्याण स्टारर गब्बर सिंह, हिप्पी, आदी, सुपरस्टार किडनैप जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। उनकी तुलना जाने-माने अभिनेता रामी रेड्डी से की जाती है, क्योंकि दोनों का चेहरा काफी हद तक मिलता-जुलता है।