संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा में बुधवार सुबह से ही जमकर बारिश हो रही है। बारिश के चलते जगह-जगह पर जलभराव की तस्वीरें सामने आ रही हैं। सेक्टर से लेकर सोसाइटी और सड़कें हर जगह जलभराव दिख रहा है। जलभराव होने की वजह से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बुधवार को हुई बारिश के चलते सेक्टर बीटा 1 में जमकर जलभराव देखने को मिला। सेक्टर बीटा 1 की सड़कें तालाब की तरह नजर आई और यहां से गुजर रहे वाहनों चालको को परेशानियों का सामना करना पड़ा। सेक्टर बीटा 1 के निवासी हरेंद्र भाटी ने बताया कि जरा सी बारिश से ही पूरे सेक्टर में जलभराव हो जाता है। उन्होंने बताया कि सेक्टर वासियों ने वॉटर ड्रेन चेंबर बंद कर रखे हैं। जिसकी वजह से बारिश का पानी निकल नहीं पाता है और यह पानी रोड पर ही भर जाता है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से भी उन्होंने गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द इस जलभराव की समस्या से सेक्टर के लोगों को निजात दिलाएं।
वहीं दूसरी तरफ बारिश की वजह से कई सोसायटीओं में भी जमकर जलभराव देखने को मिला। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इको विलेज वन सोसाइटी की में भी जलभराव हो गया। सोसाइटी के अंदर जमकर जलभराव हो गया। इस दौरान बताया गया कि हिंडन नदी में जो जलस्तर बढ़ रहा है, उसकी वजह से सोसायटी से पानी निकल नहीं पा रहा है और बारिश के बाद यह यहीं पर जमा हो गया है ।
सूरजपुर में भी कुछ ऐसे ही हालात दिखे। नोएडा- दादरी रोड पर जलभराव हो गया ।जिसकी वजह से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सूरजपुर के रहने वाले आमिर ने बताया कि जरा सी बारिश होते ही इस तरह के हालात यहां पर आम हैं। यहां पर जल निकासी का कोई भी उचित समाधान नहीं है, इसलिए जरा सी बारिश होते ही इस पूरे रोड पर जमकर जलभराव हो जाता है ,जिसकी वजह से काफी वाहन यहां पर इस पानी में फंस जाते हैं।