उत्तर प्रदेश में 2 IAS और 18 PCS अधिकारियों के ट्रांसफर, किसे मिली कहां की कमान?

Sanchar Now
2 Min Read

लखनऊ: योगी सरकार ने एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चलाई है. दो आईएएस अधिकारियों और 18 पीसीएस अधिकारियों का गुरुवार देर शाम ट्रांसफर किया गया है. हाल ही में केंद्र सरकार की प्रति नियुक्ति से उत्तर प्रदेश वापस लौटे आईएएस अधिकारी अमित कुमार घोष को प्रमुख सचिव सचिवालय प्रशासन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी से नवाजा गया है. वहीं, युवा आईएएस अधिकारी दीक्षा जोशी का हरदोई से ट्रांसफर कर संयुक्त मजिस्ट्रेट मेरठ की जिम्मेदारी दी गई है.

अपर निदेशक कृषि बने दयानंद प्रसादः पीसीएस अधिकारियों में अमरेश कुमार उपनिदेशक मंडी को अपर जिला अधिकारी प्रशासन मथुरा बनाया गया है. दयानंद प्रसाद अपर मेला अधिकारी प्रयागराज को अपर निदेशक कृषि बनाया गया. विशेष कार्य अधिकारी कुंभ अभिनव पाठक को उप जिला अधिकारी आगरा, विशेष कार्य अधिकारी आलोक गुप्ता को उप जिलाधिकारी कानपुर बनाया गया है. सुनील कुमार झा ओएसडी रजस्व परिषद को कुलसचिव मेरा मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय मेरठ में नियुक्त किया गया है.

इन जिलों के एसडीएम बदले गएः ज्ञानेंद्र नाथ उप जिलाधिकारी प्रयागराज, पुष्पराज सिंह अपर आयुक्त प्रयागराज मंडल को सचिव गोरखपुर विकास प्राधिकरण, सुमित सिंह उप जिलाधिकारी मऊ को अलीगढ़, एसडीएम अयोध्या आशिका दीक्षित को बिजनौर, अपर जिलाधिकारी लखीमपुर संजय कुमार सिंह को मुजफ्फरनगर भेजा गया है. वहीं, नरेंद्र बहादुर सिंह मुजफ्फरनगर के अपर जिलाधिकारी को लखीमपुर, अजीत कुमार सिंह विकास प्राधिकरण सेक्रेटरी प्रयागराज को महाप्रबंधक उत्तर प्रदेश चीनी मिल संघ बनाया गया. विनीता सिंह प्रधान प्रबंधक सहकारी चीनी मिल को सचिव विकास प्राधिकरण प्रयागराज, बनाया गया. एसडीएम रायबरेली सिद्धार्थ चौधरी को इटावा, परितोष मिश्रा एसडीएम कुशीनगर को अलीगढ़, एसडीएम संत कबीर नगर शैलेन्द्र कुमार दुबे को अमरोहा, एसडीएम अमरोहा सुधीर कुमार को संत कबीर नगर ट्रांसफर किया गया है.

पढ़ें  इलाहाबाद हाईकोर्ट का आदेश, बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर की सरकारी योजनाओं को हरी झंडी
Share This Article
Follow:
Sanchar Now is Digital Media Platform through which we are publishing international, national, states and local news mainly from Western Uttar Pradesh including Delhi NCR through Facebook, YouTube, Instagram, Twitter and our portal www.sancharnow.com
Leave a Comment