संचार नाउ। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक तेज और सुगम पहुंच के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 130 मीटर रोड को यमुना प्राधिकरण (YEIDA) की 120 मीटर रोड से जोड़ने की योजना पर काम शुरू कर दिया है। दोनों सड़कों के बीच लगभग तीन किलोमीटर का नया संपर्क मार्ग प्रस्तावित किया गया है। इस प्रस्ताव पर यमुना प्राधिकरण से चर्चा कर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
दरअसल, यह परियोजना केवल एक सड़क जोड़ने की योजना नहीं, बल्कि एनसीआर के भीतर स्मार्ट और सशक्त कनेक्टिविटी की दिशा में एक बड़ा कदम है। इससे जहां आम नागरिकों को फायदा होगा, वहीं औद्योगिक निवेश और ट्रांसपोर्टेशन नेटवर्क को भी मजबूती मिलेगी।
सोमवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एसीईओ) सुमित यादव ने परियोजना विभाग की टीम के साथ 130 मीटर रोड का मौका मुआयना किया और संभावनाओं का जायजा लिया। इस दौरान वरिष्ठ प्रबंधक नरोत्तम सिंह, प्रभारी वरिष्ठ प्रबंधक प्रभात शंकर, प्रबंधक अभिषेक पाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
सिरसा से एयरपोर्ट तक बनेगा सुगम कॉरिडोर
चार मूर्ति चौक से सिरसा तक बनी 130 मीटर चौड़ी सड़क पर प्रतिदिन हजारों वाहन गुजरते हैं। नोएडा एयरपोर्ट के शुरू होने के बाद इस मार्ग पर यातायात का दबाव और अधिक बढ़ेगा। ऐसे में इसे यीडा की 120 मीटर सड़क से जोड़ने से गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा व ग्रेनो वेस्ट के लाखों लोगों को सीधा और तेज़ मार्ग मिलेगा।
सड़क चौड़ीकरण और अंडरपास पर भी विचार
इस बीच प्राधिकरण 130 मीटर रोड के चौड़ीकरण का कार्य भी कर रहा है। गोलचक्करों को छोटा कर ट्रैफिक फ्लो को बेहतर बनाने की योजना है। इसके अतिरिक्त सिरसा के पास ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे को पार करने के लिए अंडरपास बनाने पर भी विचार किया जा रहा है।
औद्योगिक क्षेत्रों को जोड़ेगा घंघोला रोटरी
परियोजना के तहत एक और अहम पहल घंघोला रोटरी के निर्माण की है, जिससे ईकोटेक 9, 10 और 11 जैसे औद्योगिक सेक्टर जुड़ सकेंगे। इस रोटरी के बन जाने से बुलंदशहर तक आवागमन भी सरल हो जाएगा। रोटरी के निर्माण को लेकर सिंचाई विभाग व अन्य एजेंसियों से समन्वय कर निर्णय लिया जाएगा।
एयरपोर्ट लिंक को लेकर रणनीतिक तैयारी
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एन. जी. रवि कुमार के निर्देश पर इस रणनीतिक योजना को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। एसीईओ सुमित यादव ने स्पष्ट किया कि यमुना प्राधिकरण के साथ समन्वय कर योजना को अमलीजामा पहनाया जाएगा।
ये है मुख्य बिंदु:
- 130 मीटर रोड को 120 मीटर रोड से जोड़ने की योजना
- लगभग 3 किलोमीटर की नई संपर्क सड़क प्रस्तावित
- नोएडा एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए वैकल्पिक तेज़ मार्ग
- ईस्टर्न पेरिफेरल के पास अंडरपास और घंघोला में रोटरी की भी तैयारी
- औद्योगिक क्षेत्रों और आसपास के जिलों को होगा सीधा लाभ