संचार नाउ, दादरी। क्रांति दिवस के अवसर पर शहीद स्मृति संस्थान द्वारा राव उमराव सिंह प्रतिमा स्थल, जीटी रोड दादरी पर एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में बलिदान देने वाले ज्ञात-अज्ञात 84 क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य ठाकुर देवेंद्र खटाना ने कहा कि राव उमराव सिंह की प्रतिमा वर्तमान में उपेक्षित स्थल पर है। इसे दादरी बस अड्डे पर स्थापित किया जाना चाहिए ताकि अधिक से अधिक लोग उनके बलिदान से प्रेरणा ले सकें। इसके साथ ही, नगर पालिका कार्यालय में वर्षों से बंद पड़ी दूसरी प्रतिमा को धूम बायपास स्थित दादरी के प्रवेश द्वार पर लगाना चाहिए। वही कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता किशनचंद शर्मा ने प्रशासनिक उदासीनता पर सवाल उठाते हुए कहा कि यदि शीघ्र कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो देशभक्त नागरिक स्वयं निर्णय लेकर आगे बढ़ेंगे।
शहीद स्मृति संस्थान के अध्यक्ष राव संजय भाटी ने मांग की कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा के मेट्रो स्टेशनों, पार्कों और सड़कों का नाम 1857 के अमर शहीदों के नाम पर रखा जाए। साथ ही गौतम बुद्ध नगर के सभी सरकारी कार्यालयों में क्रांति के वीरों के नाम और विवरण के साथ शिलापट्ट लगाए जाएं।
समाजसेवी सुखवीर आर्य ने 84 वीरों को याद करते हुए कहा कि राव रोशन सिंह, राव बिशन सिंह, फत्ता नंबरदार, मजलिस जमीदार, करीम बख्श खान, दरियाव सिंह जैसे अनेक बलिदानियों को काला आम, बुलंदशहर में फांसी दी गई थी। दादरी क्षेत्र के कई गांवों को आग के हवाले कर दिया गया था और हजारों लोगों को काला पानी की सजा दी गई थी। फिर भी प्रशासन उनकी स्मृति के प्रति उदासीन बना हुआ है।
कार्यक्रम में विजेंद्र नागर, डॉ सुधीर गॉड, एडवोकेट संजीव वर्मा, देवराज नागर, भीम सिंह सिरसा, अनीस अहमद, ओमप्रकाश गांधी, रकम राठी, आदेश मायचा, महेश विधूड़ी, श्रीभगत, जितेंद्र भाटी, अहमद भाई, भगत सिंह गढ़ी, अशोक भड़ाना, मोमिन भाई सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।