कानपुर में स्कूली बच्चों की वैन की जोरदार टक्कर हुई है. स्कूली बच्चों से भरी वैन और लोडर में जोरदार टक्कर हुई, इस हादसे में कई छात्र गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इसके साथ ही दर्दनाक हादसे में एक छात्र की मौत भी हो चुकी है. इस हादसे में जीपीआरडी कॉलेज की वैन के बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं, वहीं मौके पर राहगीरों ने लोडर चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है.
इस हादसे के दौरान स्कूली वैन में सीटों की संख्या से अधिक बच्चे बैठे थे. जिसमें 10 छात्र और एक ड्राइवर के होने की जानकारी है. वहीं हादसे में सभी बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं और एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई है. इसके साथ ही इस जोरदार टक्कर से वैन के परखच्चे भी उड़ गए हैं. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया है.
बता दें कि कानपुर के थाना अरौल के गांव सरैया दास्तान खान में जीपीआरडी स्कूल के बच्चे लेकर जा रही मोटर वैन में पीछे से एक वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वैन क्षतिग्रस्त हो गई है. वहीं घायल बच्चों को इलाज के लिए सामुदायिक केंद्र बिल्हौर भेजा गया. स्थानीय पुलिस फोर्स व एसीपी बिल्हौर मौके पर हैं और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. वहीं हादसे के बाद पुलिस और प्रशासन भी सवाल खड़े हो रहे हैं. क्योंकि आरटीओ विभाग द्वारा भी मानक विहीन गाड़ियों के खिलाफ अभियान नहीं चलाया जाता है. अगर पुलिस और प्रशासन सख्त होता तो इस तरह का हादसा नहीं होता.
इस हादसे को लेकर डीएम राकेश सिंह ने कहा कि एक दुखद घटन हमारे बिल्होर में घटित हुई है. एक स्कूल वैन और ट्रक की टक्कर हुई है, जिसमें 8 बच्चे घायल हैं और एक की मौत हो गई है. इसमें घायलों को अस्पताल भेजा गया है, एक बच्चे को गंभीर चोट है. इस मामले में एक जांच कमेटी भी बना दी गई है, जिसमें वैन की फिटनेस की जांच की जाएगी.