नोएडा के सेक्टर 107 में ग्रेट वैल्यू शरणम सोसायटी के पास मंगलवार को एक बाइक दुर्घटना का मामला सामने आया जो हिंसक झगड़े में बदल गया. दरअसल, दो बाइक सवार एक-दूसरे से टकरा गए थे. शुरुआत में मामला मामूली लग रहा था, लेकिन अचानक ही दोनों गुटों में गुस्सा इतना तेज बढ़ा कि हेलमेट से एक-दूसरे के सिर पर मारने लगे. इस मामले का वीडियो वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हुए 26 सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पक्ष कह रहा है ‘सही कर दूंगा एक मिनट में’, लेकिन दूसरे पक्ष ने गुस्से में तुरंत प्रतिक्रिया दी और हाथ-पांव चलाने लगे. देखते-देखते मुंह जबानी शुरू हुआ यह झगड़ा इतना हिंसक हो गया कि दोनों ने हेलमेट से एक-दूसरे को पीटना शुरू कर डाला.
बीच-बचाव करने वाले को भी कूटा
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है झगड़े को रोकने के लिए बीच में एक व्यक्ति आया लेकिन नीली शर्ट पहने बंदे ने उसके ही सिर पर हेलमेट दे मारा. इसके बाद स्थिति और भी ज्यादा नियंत्रण से बाहर हो गई.
नोएडा सेक्टर 107 में बाइक टकराने पर भिड़े दो पक्ष#noidanews pic.twitter.com/VXMiTNmH7z
— Namrata Mohanty (@namrata0105_m) October 12, 2025
पुलिस ने की जांच शुरू, दोनों पक्षों से पूछताछ जारी
घटना की जानकारी मिलते ही सेक्टर 39 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराया. पुलिस ने मामले की प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है. दोनों बाइक सवारों से पूछताछ की जा रही है और वीडियो की मदद से पूरी सच्चाई सामने लाई जाएगी. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि झगड़े के दौरान किसी को गंभीर चोट तो नहीं आई है.
सड़क सुरक्षा पर उठे सवाल
यह घटना एक बार फिर बताती है कि ड्राइविंग और ट्रैफिक के दौरान गुस्सा और अहंकार कितनी बड़ी घटनाओं को जन्म दे सकते हैं. मामूली दुर्घटना को संभालने के बजाय झगड़े में बदल देना सड़क सुरक्षा के लिए खतरनाक संकेत है.