नोएडा की थाना सेक्टर 142 पुलिस और बदमाशों के बीच में मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए तो वहीं तीन बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। यह बदमाश शातिर किस्म के लुटेरे हैं, जिन्होंने अभी कुछ दिन पहले ही एक मैनेजर को गाड़ी में बंधक बनाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था।
नोएडा की थाना सेक्टर 142 पुलिस सेक्टर 145 के पास चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान पुलिस को दो मोटरसाइकिल आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने उन्हें चेकिंग के लिए रोका। इस दौरान उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल को पीछे दौड़ा दिया और जब पुलिस ने उनका पीछा करना शुरू किया तो उन लोगों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की।
जवाबी फायरिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल गिर गई। जिस पर दो बदमाश सवार थे। उन बदमाशों के पैर में गोली लग गई और वह भी घायल होकर गिर गए। जिनको पुलिस ने दौड़कर पकड़ लिया। बदमाशों की पहचान हापुड़ निवासी दीपक चौहान व बुलंदशहर निवासी निशांत तेवतिया के रूप में हुई है।
घायल हुए बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। जबकि तीन बदमाश मौके से फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। पुलिस ने घायल हुए बदमाशों के कब्जे से तमंचा कारतूस व एक मोटरसाइकिल, कुछ दिन पहले एक प्रबंधक से लूटे हुए 22 हजार रुपये भी बरामद किये हैं।
दरअसल यह शातिर किस्म के लुटेरे हैं और इनका गिरोह एनसीआर में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया करता था। 28 जुलाई को इन लोगों ने एक कंपनी के प्रबंधक को गाड़ी में बंधक बना लिया था और उसको कई किलोमीटर घुमाया था। गाड़ी में कमी आने के बाद गाड़ी को छोड़कर और प्रबंधक से लूटपाट करने के बाद यह फरार हो गए थे।
तभी से पुलिस इस गिरोह की लगातार तलाश कर रही थी। इन बदमाशों पर एक दर्जन से ज्यादा लूट और चोरी के मुकदमे दर्ज हैं। इनके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। फिलहाल पुलिस फरार हुए तीन बदमाशों की भी तलाश कर रही है।