गाजीपुर/मेरठ : रामकरण सेतु पर शुक्रवार को दो बहनों ने आत्मघाती कदम उठा लिया. स्थानीय लोगों की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई. हालांकि तब तक एक युवती की डूबने से मौत हो चुकी थी. दूसरी युवती को भी जल्द गंगा से निकाल लिया गया. सांस चलती देख दरोगा ने खुद ही उसे गोद में उठाकर दौड़ लगा दी. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया.
चंदौली जिले के मोलना गांव की रहने वाली 2 युवतियां कॉलेज जाने की बात कहकर घर से निकलीं. दोनों चचेरी बहनें थीं. इसके बाद दोनों सैदपुर-चंदौली को जोड़ने वाले रामकरण सेतु पर पहुंच गईं. यहां दोनों ने एक साथ आत्मघाती कदम उठा लिया. आसपास के लोगों ने उन्हें देखा तो शोर मचा दिया. कुछ ही देर में सैदपुर थाना क्षेत्र के कस्बा चौकी इंचार्ज दरोगा मनोज पांडेय टीम के साथ पहुंच गए.
स्थानीय गोताखोरों और टीम के साथ वह नाव से गंगा में उतर गए. तलाश के बाद एक युवती को बरामद कर लिया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. कुछ देर बाद दूसरी युवती को भी निकाल लिया गया. दरोगा ने देखा तो उसकी सांसें चल रहीं थीं. इस पर वह युवती को गोद उठाकर तेजी से भागे. उन्होंने युवती को सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया.
युवती को लेकर भागते हुए दरोगा का वीडियो भी सामने आया है. दरोगा मनोज पांडेय के अनुसार गंगा से दूसरी युवती को निकालने के बाद लग रहा था कि उसकी भी मौत हो चुकी है, लेकिन सांसें चलती देख उसे जल्द ही अस्पताल में पहुंचाना जरूरी था. इसलिए उन्होंने अपना फर्ज निभाया. अस्पताल में युवती का इलाज चल रहा है.
10वीं में फेल होने पर छात्रा ने दी जान : मेरठ दौराला थाना क्षेत्र के अछौता गांव निवासी 10वीं की छात्रा अजरा ने जान दे दी. वह बोर्ड परीक्षा में फेल हो गई थी. इससे वह परेशान चल रही थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. शुक्रवार की सुबह अजरा का छोटा भाई सबसे छोटी बहन को सुबह स्कूल छोड़ने गया था. इस दौरान अजरा घर में अकेली थी. भाई घर लौटा तो दरवाजा नहीं खुला. कई बार आवाज दी लेकिन कोई उत्तर नहीं मिला. पड़ोसी की छत के रास्ते वह अंदर पहुंचा तो अजरा की लाश पड़ी थी. एसपी देहात राकेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. प्राथमिक जांच में मामला आत्महत्या का ही लग रहा है. पुलिस सभी तथ्यों की जांच कर रही है. पोस्टमार्टम के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.