उत्तर प्रदेश में हमीरपुर के एनएच 34 पर सुमेरपुर थाना क्षेत्र के गल्ला मंडी के पास शनिवार की देर शाम एक भीषण हादसा हुआ. यहां दो ट्रकों में आमने सामने की टक्कर हो गई. इसके बाद देखते ही देखते दोनों ट्रकों में आग लग गई. चूंकि पास में ही पेट्रोल पंप भी है, इसलिए आग लगते ही हड़कंप मच गया. आनन फानन में मामले की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई. गनीमत रही कि समय रहते पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को काबू कर लिया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने फिलहाल हाईवे पर दोनों तरफ का ट्रैफिक रोक दिया है.
जानकारी के मुताबिक एनएच 34 पर दो ट्रक विपरीत दिशाओं से आ रहे थे. सुमेरपुर थाना क्षेत्र में गल्ला मंडी के पास पेट्रोल पंप के सामने इन दोनों ट्रकों की आमने सामने की भिड़ंत हो गई. चूंकि दोनों ट्रक फुल स्पीड में थे, इसलिए दोनों ट्रक एक दूसरे में घुस गए. इससे इतनी तेज आवाज हुई कि आसपास के लोग डर गए. लोग दौड़ कर मौके पर पहुंचे. इतने में एक तेज भभका उठा और दोनों ट्रकों में आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटें आसमान छूने लगीं.
तीन लोगों के फंसे होने की आशंका
आनन फानन में मामले की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया है. अधिकारियों के मुताबिक ट्रकों में तीन लोगों के फंसे होने की आशंका है. फायर ब्रिगेड की टीम आग काबू करने के साथ ही इन तीनों लोगों को रेस्क्यू करने का प्रयास कर रही है. पुलिस के मुताबिक किसी अन्य हादसे को रोकने के लिए घटना के स्थल के आसपास हाईवे पर ट्रैफिक रोक दिया गया है.