संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में तेज रफ्तार का कार का कहर एक बार फिर देखने को मिला जहां पर महिंद्रा पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई और स्विफ्ट कार उसमें टकरा गई। जिसमें दोनों गाड़ियों में सवार 12 लोग घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर इलाज के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि 9 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
दरअसल, सोमवार तड़के लगभग 4 बजे देवला शादी समारोह में शामिल होकर दो वाहन सवार लोग आंटी फॉर्म कॉलोनी कुलेसरा जा रहे थे। तभी ग्रेटर नोएडा वेस्ट में डी पार्क चौकी के सामने महिंद्रा पिकअप और कार में जोरदार टक्कर हुई जिसमें 12 लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही थाना ईकोटेक तीन पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर इलाज के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई है।
एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा हिरदेश कठेरिया ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक 3 थाना क्षेत्र के अंतर्गत शादी समारोह से लौट रहे दो गाड़ियां दुर्घटना ग्रस्त हो गयी। इन गाड़ियों में पहले महिंद्रा पिकअप संतुलित होकर पलट गई और उसके पीछे आ रही स्विफ्ट कार भी उसमें टकरा गई। इस हादसे में 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर इलाज के दौरान मूलरूप से असम के रहने वाले मोफिदुल, अब्दुल और सुल्तान अहमद सहित तीन लोगों की मौत हो गई है।
एडीसीपी ने बताया कि दोनों वाहनों में सवार आपस मे परिचित है। मृतकों के शवो का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है वहीं अस्पताल में भर्ती नौ लोगों में से चार लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल रेफर किया गया है। घायलों के परिजन मोके पर मोजूद है।