संचार नाउ। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से गठित क्यूआरटी (क्विक रेस्पोंस टीम) ने कार्रवाई शुरू कर दी है। टीम ने बुधवार को सेक्टर चाई-फाई के पास 80 मीटर रोड के किनारे कूड़ा डालते हुए एक ट्रैक्टर- ट्राली को पकड़ लिया। उसे जब्त करते हुए 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। ट्रैक्टर -ट्राली के मालिक के द्वारा भुगतान किए जाने पर ही छोड़ा जाएगा।
दूसरी कार्रवाई सेक्टर जू- 3 में की गई। रोड किनारे कूड़ा डालते हुए एक टिपर को पकड़ा गया। इसे भी जब्त करते हुए 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। प्राधिकरण के महाप्रबंधक स्वास्थ्य आरके भारती ने बताया कि क्यूआरटी की टीम फील्ड में घूम रही है। कोई भी इधर-उधर कूड़ा डालते हुए पकड़ा गया तो उस पर तगड़ा जुर्माना लगाया जाएगा। किसी को बख्शा नहीं जाएगा।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने जनमानस से अपील की है कि ग्रेटर नोएडा को स्वच्छ बनाने में सहयोग करें। कूड़ा इधर-उधर न फेंकें , सिर्फ डस्टबिन में ही कूड़ा डालें।