Sanchar Now। ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कस्बे में एक निर्माणाधीन मकान की सेंट्रिंग मंगलवार को गिर गई। जिसमें वहां पर काम कर रहे तीन मजदूर छत से गिरकर सेंट्रिंग के मलबे में दब गए। सभी मजदूरों को घायल अवस्था में मलबे से निकलकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर दो मजदूरों को डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया है जबकि तीसरे मजदूर का इलाज चल रहा है।
दरअसल, सूरजपुर कस्बे में निर्दोष सिंह के मकान में सेंट्रिंग का काम चल रहा था। कुछ मजदूर छत पर खड़े होकर सेंट्रिंग लगा रहे थे तभी मंगलवार को अचानक से सेंट्रिंग नीचे गिर गई। निर्माणाधीन मकान की छत पर खड़े हुए तीनो मजदूर भी सेटिंग के मलवे में नीचे गिरकर दब गए। तीनों मजदूरों के मलबे में दबने के बाद वहां पर चीख-पुकार मचने लगी। आसपास के लोग चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे उन्होंने पुलिस को सूचना देते हुए मलबे में दबे लोगों को निकलना शुरू किया। सूचना पाकर सूरजपुर पुलिस में मौके पर पहुंच गई और मालवे में दबे हुए तीनों मजदूरों को बाहर निकाल कर इलाज के लिए नजदीक अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सूरजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत निर्दोष सिंह के निर्माण दिन मकान धर्मपाल खड्डा सूरजपुर में काम करते समय तीन मजदूर अजय, राजेंद्र सिंह और समसु मालवे में दब गए। गंभीर हालत में स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से सभी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उपचार के दौरान जनपद शाहजहांपुर जलालाबाद क्षेत्र के गांव सराय साधो निवासी अजय (उम्र 28 वर्ष) व अलीगढ़ के नगला पाला निवासी राजेंद्र सिंह (उम्र 53 वर्ष) की मौत हो गई। वही थाना दनकौर क्षेत्र के ग्राम मंडपा निवासी समसू ( उम्र 35 वर्ष) का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पुलिस ने मृतक दोनों मजदूरों के शवो का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अग्रिम विधि करवाई की जा रही है। मौके पर मृतकों के परिजन व घायल के परिजन मौजूद हैं अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।