सीएम सिटी गोरखपुर में सड़कें चौड़ी और चकाचक हुईं तो रफ्तार के सौदागर यमराज बन कर रात में निकल रहे हैं। अमीरों के बिगड़ैल लाडलों ने रविवार की देर रात दो अलग-अलग हिट एंड रन के मामलों में तीन को रौंद दिया। तीन की तो मौत हो गई। वहीं एक गम्भीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती है। पुलिस अब सीसीटीवी कैमरे की सहायता से रफ्तार के सौदागरों को गिरफ्त में लेने की कोशिशों में जुटी है।
गोरखनाथ थाना क्षेत्र के रामनगर में रविवार की देर रात एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे पैदल जा रहे तीन युवकों को रौंद दिया दिया। दो की मौके पर मौत हो गई जबकि एक अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। हादसे का शिकार हुए तीनों युवक जाहिदाबाद मोहल्ले के रहने वाले हैं। उनकी पहचान मोइन अख्तर, अकील अहमद और ताहिर के रूप में हुई है। मोइन और अकील की मौके पर मौत हो गई है। जबकि ताहिर गंभीर रूप से घायल है। एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि घायल को अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार चालक की तलाश कर रही है।
बेकाबू कार ने बाइक व स्कूटी सवार को रौंदा
रामगढ़ताल थानांतर्गत चंपा देवी पार्क के पास रविवार की रात तेज रफ्तार कार ने बाइक और स्कूटी को रौंद दिया। हादसे में एक युवक की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। दो अन्य घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। चालक कार छोड़कर फरार हो गया। हादसे के गवाह नाराज लोगों ने कार को पलट दिया। रामगढ़ताल इलाके के भगत चौक निवासी आदर्श राय, रानीबाग निवासी सुंदरम राय उर्फ प्रियांशु और जंगल चौरी निवासी समरजीत पासवान रविवार की रात नौका विहार घूमने आए थे। आदर्श राय बाइक और सुंदरम एवं समरजीत स्कूटी से थे। चंपा देवी पार्क के पास पहुंचे थे कि तभी विपरीत दिशा से एक कार आई और पहले स्कूटी और फिर बाइक को टक्कर मारते हुए फुटपाथ से टकराकर रुक गई। जिला अस्पताल में सुंदरम राय उर्फ प्रियांशु की मौत हो गई।