यूपी के अलीगढ़ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां क्वार्सी क्षेत्र के एक नमकीन कारोबारी को उसकी पूर्व प्रेमिका ने अपने दोस्त के साथ मिलकर हनी ट्रैप में फंसा लिया। मथुरा के होटल में बुलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। मोबाइल चार्जर में लगे कैमरे से उसकी वीडियो बना ली, जिसे वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करते हुए सात लाख रुपये की मांग की। पुलिस ने गुरुवार को महिला व उसके दोस्त को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

छह जुलाई को संजय गांधी कॉलोनी निवासी पंकज भारद्वाज ने एसपी सिटी से शिकायत की थी। इसमें कहा था कि सुरेंद्र नगर निवासी मनीषा सिंह पूर्व में उनके घर के सामने रहती थी। 18 जून को मनीषा ने उनके व्हाट्सएप पर मैसेज किया। तब से लगातार मैसेज करके कभी देहरादून, मसूरी, पुष्कर और जयपुर समेत अन्य स्थानों पर मिलने व घूमने के लिए बुलाने लगी। मना करने पर वह तरह-तरह के प्रलोभन देती। 28 जून को उसने मथुरा के कंचन रेजीडेंसी होटल में बुलाया, जहां अपनी बातों में लेकर उकसाते हुए शारीरिक संबंध बनाए।
29 जून की सुबह साढ़े 10 बजे वह कारोबारी के साथ अलीगढ़ आई। 30 जून को शाम एक नंबर से कारोबारी को वीडियो मिली, जो 29 जून को सुबह साढ़े आठ बजे बनाई गई थी। उसी नंबर से पहले पांच लाख मांगे। गाली-गलौज हुई तो सात लाख रुपये मांग करने लगे। साथ ही वीडियो को शहर में वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया जाने लगा। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि सर्विलांस और सीडीआर लोकेशन से पता चला कि वीडियो मनीष सिंह ने उसी होटल में दूसरे कमरे में रुके अपनी साथे सराय मिस्र खिरनीगेट निवासी क्षितिज उर्फ नक्स शर्मा के साथ मिलकर चुपके से बनाई थी। गुरुवार को दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। घटना में प्रयुक्त लैपटॉप भी बरामद किया गया है।
पत्नी व भाई को भेजी वीडियो
पैसे भेजने की लोकेशन राजौरी गार्डन दिल्ली की भेजी गई। पंकज ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया। इसके बाद अन्य नंबर से उनके भाई लोकेश भारद्वाज व पत्नी कुसुम शर्मा के फोन पर वीडियो भेज दी। इससे उसका पत्नी से मनमुटाव हो गया। जब पंकज ने वीडियो के बारे में मनीषा से पूछा तो वह अनजान बनी रही।
मेकअप आर्टिस्ट युवती बहरीन और दुबई में भी रही
मूलरूप से हाथरस की रहने वाली युवती सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती है। पढ़ी-लिखी होने के नाते वह मेकअप आर्टिस्ट रही। फिलहाल बेरोजगार है, इसलिए रुपयों के लालच में उसने यह कदम उठाया। वहीं, क्षितिज ने बीटेक कर रखा है। करीब दो साल पहले युवती कारोबारी के संपर्क में थी। फिर मुंबई चली गई। वहां मेकअप आर्टिस्ट का काम किया। वह बहरीन और दुबई में भी रही। कुछ माह पहले लौटकर आ गई। इसी बीच अपने जन्मदिन पर उसका संपर्क फिर से कारोबारी से हुआ। तब क्षितिज के साथ मिलकर उसने हनी ट्रैप की योजना बनाई।
दूसरे कमरे में बैठा दोस्त लैपटॉप से कर रहा रिकॉर्ड
दोनों ने दिल्ली से चार्जर वाला कैमरा खरीदा। युवती दोस्त के साथ मथुरा के होटल में पहुंची। वहां एक होटल में वाई-फाई नहीं था तो उसे कैंसल कर दिया। इसके बाद वाई-फाई से लैस दूसरे होटल में कमरा लिया। कुछ देर बाद उसी होटल में दूसरा रूम ये कहते हुए बुक किया कि उनका एक और गेस्ट आ रहा है। एक घंटे बाद कारोबारी पहुंचा। इसके बाद क्षितिज दूसरे कमरे में चला गया। युवती ने कैमरा पहले से कनेक्ट कर रखा था, जिसे दूसरे कमरे में बैठा क्षितिज लैपटॉप से ऑपरेट कर रहा था। वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद क्षितिज वहां से चला गया।
युवती पर 40 हजार रुपये लेने का भी आरोप
जब कारोबारी रुपये नहीं दे रहा था तो उसे तीन जुलाई की रात नौ बजे तक परिणाम भुगतने की धमकी दी गई। रात नौ बजे युवती उसके घर आई। पहले उल्टा उसी पर आरोप लगाने लगी कि कारोबारी ने वीडियो बनाई है। साथ ही ये भी कहा कि वीडियो बनाने वाले को रुपये दे दो। तभी कारोबारी का शक उस पर गहरा गया। बाद उसने कहा कि मेरा नाम नहीं आना चाहिए और अप्रत्यक्ष रूप से पुलिस कार्रवाई के लिए मना किया। साथ ही वीडियो वायरल करने के नाम पर पिता और भाई को धमकाने लगी। आरोप है कि महिला ने उससे 40 हजार रुपये ले लिए थे।
पहली घटना की, फंसे तो लगवाते रहे सिफारिश
दोनों आरोपियों ने ये पहली घटना की थी। उनकी योजना थी कि इसमें सफल हुए तो लोगों को हनी ट्रैप में फंसाकर रुपये ऐंठेंगे। आरोपियों ने सभी मैसेज व चैट्स डिलीट कर दी थीं। लेकिन, पांच लाख व सात लाख रुपये मांगने वाले बातचीत के कारोबारी ने स्क्रीनशॉट्स ले लिए थे, जो पुलिस को दिखाए गए। पुलिस जब इनकी तलाश में जुटी तो दोनों छिपने लगे। जनप्रतिनिधियों से सिफारिशें तक लगवाने तक लखनऊ तक पहुंच गए।











