संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा में शनिवार को ग्रेटर नोएडा में एक निजी यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स की बस अचानक से अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में कॉलेज के 50 छात्र-छात्राएं सवार थे। बस पलटने के साथ ही चीख – पुकार बचाने लगी। आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर छात्र-छात्राओं को बाहर निकाल। इस हादसे में साथ लगभग 10 छात्र-छात्राएं घायल हो गए। जिनको निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहा पर उनका उपचार हो रहा है। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।
दरअसल, शनिवार को बीटा दो थाना क्षेत्र के अंतर्गत मित्रा गोल चक्कर के पास एक गलगोटिया यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं से भरी बस अचानक से पलट गई। बस पलटने के बाद छात्र-छात्राओं की चीख पुकार समझने लगी। जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आनंद-फानन में घायल स्टूडेंट को बस से निकाल कर निजी स्कूलों में भर्ती कराया गया है।
थाना प्रभारी बीटा तो ने जानकारी देते हुए बताया कि मित्रा गोल चक्कर के पास शनिवार दोपहर में कॉलेज के छात्र-छात्राओं से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। यह बस गलगोटिया यूनिवर्सिटी से छात्र-छात्राओं को लेकर नॉलिज पार्क स्थित होस्टल जा रही थी। अचानक से बस अनियंत्रित हो गई और बस पलट गई। बस में 50 छात्र छात्राएं सवार थे जिनमें से सात छात्र और तीन छात्र मामूली रूप से चोट लगने से घायल हो गई। जिनका निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका प्राथमिक उपचार के बाद होस्टल भेज दिया गया है।
सूचना के बाद पुलिस व यूनिवर्सिटी प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया और मामले की जांच की जा रही है। हालांकि हादसा किस कारण से हुआ यह भी जानकारी नहीं है लेकिन बताया जा रहा है कि गोल चक्कर पर बस अनियंत्रित हो गई थी जिसके चलते बस पलट गई। बस पलटने के बाद सभी छात्र-छात्राओं को दूसरी बस के द्वारा हॉस्टल भेज दिया गया है। जबकि जो घायल स्टूडेंट थे उनको प्राथमिक उपचार के बाद हॉस्टल के लिए रवाना कर दिया गया है।