संचार नाउ। ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपोमार्ट में उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 का आयोजन किया जा रहा है। इस ट्रेंड शो में इस बार यूपी पुलिस का स्टॉल लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। स्टॉल पर पुलिस की कार्यप्रणाली, त्वरित सेवा और मित्रवत व्यवहार के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है। खास तौर पर 112 सेवा के जरिए ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में कितने समय में मदद पहुंचाई जाती है, यह आगंतुकों को बताया जा रहा है।

पुलिसकर्मियों ने लोगों को यह समझाया कि किस तरह पुलिस ‘मित्रता और सहयोग’ की भावना के साथ जनता के बीच काम करती है। स्टॉल पर बच्चों से लेकर बड़ों तक भारी भीड़ देखने को मिल रही है, जहां लोग पुलिस की तकनीक और सेवाओं को करीब से समझ रहे हैं।
एटीएस का प्रदर्शन भी आकर्षण
इसी स्टॉल में उत्तर प्रदेश एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) ने भी अपने आधुनिक हथियारों का प्रदर्शन किया। इनमें सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र रहा रोप लॉन्चर, जो 100 फीट तक रस्सी फेंककर किसी भी ऊंची इमारत पर चढ़ने में मदद करता है। इसकी मदद से 2-3 कमांडो एक साथ ऊपर जा सकते हैं।
इसके अलावा ऐसे कई हथियार और उपकरण भी प्रदर्शित किए गए हैं, जिनकी मदद से इमारतों में छिपे अपराधियों को आसानी से पकड़ा जा सकता है। विशेष कैमरों के जरिए बिल्डिंग के अंदर की स्थिति देखने की तकनीक भी यहां दिखाई गई।
जनता में बढ़ा भरोसा
पुलिस स्टॉल पर “आपकी सुरक्षा, हमारा संकल्प” का नारा गूंजता नजर आया। यहां आए लोगों ने कहा कि इस तरह के स्टॉल से जनता और पुलिस के बीच विश्वास और सहयोग की भावना और मजबूत होती है।