संचार नाउ। इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, ग्रेटर नोएडा में आगामी उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (यूपीआईटीएस 2025) की तैयारियाँ ज़ोरों पर हैं। आज आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर मेधा रूपम ने बताया कि इस वर्ष का आयोजन विदेशी खरीदारों, इंडस्ट्री–अकादमिक भागीदारी और व्यापार विस्तार पर केंद्रित होगा। उन्होंने कहा कि साथ ही यूपी की शिल्प, संस्कृति और खानपान को भी विशेष रूप से प्रस्तुत किया जाएगा।
दरअसल, यह भव्य आयोजन 25 से 29 सितम्बर तक होगा, जिसमें उत्तर प्रदेश की औद्योगिक क्षमता, ओडीओपी उत्पाद, निवेश अवसर और सांस्कृतिक विविधता का प्रदर्शन किया जाएगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉ. राकेश कुमार, चेयरमैन आईईएमएल; मंगलेश दुबे, एडीएम (ई) और सुदीप सरकार, सीईओ आईईएमएल भी मौजूद रहे। यूपीआईटीएस 2025 में वैश्विक निवेशकों, उद्योग जगत के दिग्गजों और विदेशी खरीदारों की भागीदारी उत्तर प्रदेश को भारत के सबसे तेज़ी से उभरते निवेश गंतव्य के रूप में मज़बूती से स्थापित करेगी।
डीएम मेधा रूपम ने कहा कि पिछले संस्करण से मिली सीख को ध्यान में रखते हुए इस बार सुविधाओं, सुरक्षा और यातायात प्रबंधन को और मज़बूत किया गया है। उन्होंने यूपीआईटीएस 2025 मोबाइल ऐप के लॉन्च की घोषणा की, जो आगंतुकों और प्रदर्शकों को रीयल-टाइम अपडेट, नेविगेशन और उपयोगी जानकारी उपलब्ध कराएगा। इसके अलावा आयोजन स्थल पर कंट्रोल रूम स्थापित होगा, जहाँ समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस बार का संस्करण और अधिक आकर्षक होगा, जिसमें बैटल ऑफ बैंड्स, एआई और रोबोटिक्स प्रतियोगिताएँ, बिज़नेस आइडिया कॉन्टेस्ट जैसी गतिविधियाँ शामिल होंगी। मीडिया, प्रकाशकों और इन्फ्लुएंसर्स से उन्होंने अधिकाधिक प्रचार की अपील करते हुए कहा कि यह आयोजन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था की परिकल्पना को साकार करने में अहम भूमिका निभाएगा।
डॉ. राकेश कुमार ने कहा कि यूपीआईटीएस एक अनोखा मंच है, जहाँ परंपरा, तकनीक और व्यापार का संगम होता है। उन्होंने आश्वस्त किया कि 2025 का संस्करण और भी भव्य होगा और एमएसएमई व निर्यातकों के लिए नए अवसर खोलेगा। वहीं, सीईओ आईईएमएल सुदीप सरकार ने भरोसा दिलाया कि प्रदर्शकों और आगंतुकों को विश्वस्तरीय सुविधाएँ और सुगम अनुभव मिलेगा। एडीएम (ई) मंगलेश दुबे ने कहा कि विभागीय समन्वय के ज़रिए यातायात और कानून-व्यवस्था को पूरी तरह नियंत्रित किया जाएगा।