देहरादून/उत्तरकाशी: उत्तरकाशी के धराली आपदा के पीड़ितों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपना एक माह का वेतन देने की घोषणा की है। उनकी घोषणा के बाद उत्तराखंड आईएएस एसोसिएशन ने भी आपदा पीड़ितों की सहायता के लिये एक दिन का वेतन दान दिया है। यह धनराशि मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा की जायेगी।

धराली और हर्षिल मंगलवार में को आई आपदा के बाद से प्रभावित क्षेत्रों में राज्य सरकार द्वारा युद्धस्तर पर राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है। वहीं, आपदा प्रभावितों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने एक माह के वेतन को आपदा राहत कार्यों के लिए देने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा राज्य सरकार आपदा प्रभावित लोगों के साथ हर कदम पर खड़ी है। इस कठिन परिस्थिति में सभी को एकजुट होकर पीड़ितों की सहायता करनी चाहिए। उन्होंने जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, स्वयंसेवी संगठनों एवं आम नागरिकों से भी अपील की कि वे अपनी क्षमता के अनुसार राहत कार्यों में सहयोग करें।
वहीं, सीएम धामी की पहल के बाद उत्तराखण्ड आईएएस एसोसिएशन ने भी एक दिन की सैलरी दान देने का फैसला किया है। इस संबंध में दिलीप जावलकर ने बताया कि उत्तराखण्ड राज्य के आईएएस अधिकारियों ने एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में स्वेच्छा से प्रदान करने का फैसला किया है। यह निर्णय आपदा पीड़ितों के प्रति मानवीय संवेदनशीलता और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
वहीं, पूर्व मंत्री डॉ प्रेम चंद अग्रवाल ने उत्तरकाशी जनपद के धराली गांव में आई आपदा के दृष्टिगत मुख्यमंत्री राहत कोष में अपने एक माह का वेतन देने की घोषणा की है। ऐसा करने पर पूर्व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने एक बार फिर यह जता दिया है कि उत्तराखंड और यहाँ के लोग उनके दिल में बसते हैं तथा यहाँ के लोगों की पीड़ा को अपना मानते हैं।
उन्होंने कहा है कि उत्तरकाशी के धराली गांव में आई भीषण आपदा से जन-धन की हानि अत्यंत दुखद एवं पीड़ादायक है। उन्होंने सभी उत्तराखंडवासियों से भी अपील की है कि इस विपदा की घड़ी में आगे आकर पीड़ितों की हरसंभव सहायता करें। जिससे हम सब मिलकर इस संकट का सामना कर सके।
वहीं दूसरी और श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने धराली आपदा के मद्देनजर अगस्त महीने का मानदेय मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में जमा करेंगे। उनके साथ ही बीकेटीसी के समस्त अधिकारी-कर्मचारी भी एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में जमा करेंगे। बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने बताया कि धराली उत्तरकाशी में आयी प्राकृतिक आपदा के दृष्टिगत प्रभावित नागरिकों की सहायता हेतु मुख्यमंत्री राज्य आपदा राहत कोष में योगदान दिया जाना मानवीय दृष्टि से अति आवश्यक है। इसीलिए बीकेटीसी के स्थायी पदों पर कार्यरत समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी अपने वेतन से एक दिन का मूल वेतन स्वेच्छा से राज्य आपदा कोष में जमा करेंगे।