श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का सुपर-4 मैच खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तानी स्पिनर अबरार अहमद और श्रीलंका के ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा के बीच अलग ही राइवलरी देखने को मिल रही है। दरअसल श्रीलंका की बल्लेबाजी के दौरान हसरंगा को अबरार ने आउट किया था। उसके बाद अबरार ने हसरंगा का ट्रेडमार्क सेलिब्रेशन किया था। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा था।

कैच पकड़ने और विकेट लेने के बाद हसरंगा ने किया ऐसा सेलिब्रेशन
इसके बाद जब पाकिस्तान ने बल्लेबाजी शुरू की तब हसरंगा ने महेश तीक्ष्णा की गेंद पर फखर जमान को आउट करने के लिए एक हाथ से बेहतरीन कैच पकड़ा। इस कैच को पकड़ने के बाद हसरंगा ने अबरार अहमद की सेलिब्रेशन को कॉपी किया। वहीं उसके तुरंत बाद ही उन्होंने सैम अयूब का विकेट लिया और फिर पाकिस्तान की ड्रेसिंग रूम की तरफ देखते हुए अबरार का फेमस सेलिब्रेशन किया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ।
एशिया कप 2025 में पाकिस्तान की टीम नहीं कर पाई है अच्छा प्रदर्शन
इस एशिया कप में पाकिस्तान का प्रदर्शन अब तक बेहद साधारण रहा है, लेकिन उनके टीम के खिलाड़ी लगातार मैदान पर कुछ न कुछ शर्मनाक हरकत कर रहे हैं। इससे पहले भारत के खिलाफ मैच में भी पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने मैदान पर शर्मनाक हरकत की थी जिसके लिए उन्हें भारत के फैंस ने काफी ट्रोल किया था। अब श्रीलंका के खिलाफ मैच में भी अबरार अहमद सेलिब्रेशन कॉपी करके सभी के निशाने पर आ गए हैं। भारत के खिलाफ मैच में पाकिस्तान को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
श्रीलंका ने बनाए 133 रन
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे मैच की बात करें तो वहां पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मुकाबले में उनके गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की। टीम के लिए शाहीन शाह अफरीदी ने 4 ओवर में 28 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए। वहीं इसके अलावा अबरार अहमद ने 4 ओवर में सिर्फ 8 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। वहीं हारिस रऊफ और हुसैन तलत ने भी 2-2 विकेट अपने नाम किया। श्रीलंका की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट गंवाकर सिर्फ 133 रन ही बना पाई।