संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी 2 सेक्टर 16 में स्थित रेडीकोन वेदांतम सोसाइटी में बिल्डर की लापरवाही से आज एक बड़ा हादसा होते-होते चल गया सोसायटी के बाहर कमर्शियल मार्केट में निर्माण कार्य चलाएं जहां पर बिल्डर द्वारा मार्केट के ऊपर स्टूडियो अपार्टमेंट का निर्माण कराया जा रहा है। इस निर्माण में सुरक्षा मानकों को दरकिनार करते हुए बिल्डर उनका उल्लंघन कर रहा है। शनिवार को निर्माणाधीन टावर साईट से एक लकड़ी का टुकडा नीचे गिर गया जहां पर एक व्यक्ति बाल-बाल बचा है।
दरअसल, वेदांतम बिल्डर द्वारा लापरवाही के साथ सुरक्षा मानकों का पालन नहीं करते हुए निर्माण कार्य कराया जा रहा है। वहां मार्केट बनी हुई है बिल्डर के द्वारा ने तो वहां पर बैरिकेडिंग की गई है और ना ही कोई सुरक्षा का ध्यान रखा जा रहा है जिसके चलते कभी भी कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है। सोसायटी के लोगों ने शनिवार को लकड़ी का टुकड़ा गिरने से हादसा टालने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अधिकारियों से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है।
नोएडा एस्टेट फ्लैट ओनर्स एसोसिएशन (नेफोमा) अध्यक्ष अनु खान ने बताया कि वेदांतम बिल्डर द्वारा गौर सिटी में निर्माण कार्य में लापरवाही बरती जा रही है। शनिवार की सुबह निर्माणाधीन साईट से एक लकड़ी का साँचा (सेंटरिंग में प्रयोग लकड़ी का टुकड़ा) नीचे मार्केट में गिर गया। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा होने से टल गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान मार्केट ऑनर्स ने कहा कि उस समय भीड़भाड़ कम थी। दुकान खुल ही रही थी और एक आदमी उसी समय वहां से गुजर रहा था। उसके गुजरने के बाद ही अचानक से भारी भरकम लकड़ी का यह सांचा नीचे गिर गया जो निर्माणाधीन साइड के लेटर में इस्तेमाल किया जा रहा है।
जिसके चलते सोसायटी के निवासी और मार्केट ऑनर्स बहुत ही डरे हुए हैं। इस घटना से क्योंकि सोसायटी निवासी और बच्चे महिलाएं भी मार्केट में सामान लेने के लिए आती रहती हैं। इस तरह की लापरवाही से किसी की भी जान जा सकती है। अन्नू खान ने बताया कि उन्होंने बिल्डर के द्वारा निर्माण कार्य में सुरक्षा मानकों पर लापरवाही बरतने के चलते सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शिकायत की है। जिसमे उन्होंने कहा है कि बिल्डर द्वारा सेफ्टी नॉर्म्स का पालन नहीं किया जा रहा है ऐसे में कोई भी घटना हो सकती है। उन्होंने मांग की है कि वरिष्ठ अधिकारी शिकायत का संज्ञान ले और तत्काल कार्रवाई करें।