वीर दास-एकता कपूर ने जीता एमी अवॉर्ड, बेस्ट एक्ट्रेस बनने से चूकीं शेफाली शाह

Sanchar Now
3 Min Read

पॉपुलर एक्टर और कॉमेडियन वीर दास ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने 51वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में बेस्ट कॉमेडी के लिए अवॉर्ड जीता है। एमी अवॉर्ड्स में शेफाली शाह और जिम सर्भ को भी नॉमिनेशन मिला था, पर वो दोनों अवॉर्ड जीतने से चूक गए। वहीं वीर दास को उनके नेटफ्लिक्स स्पेशल शो ‘वीर दास: लैंडिंग’ के लिए बेस्ट कॉमेडी का एमी अवॉर्ड मिला है।

मालूम हो कि यह दूसरी बार था जब Vir Das को इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में नॉमिनेशन मिला था, पर जीत पहली थी। वीर दास के शो के साथ-साथ ब्रिटिश कॉमेडी सीरीज Derry Girls-Season 3 को भी बेस्ट कॉमेडी का अवॉर्ड मिला।

वीर दास ने रचा इतिहास, आलोचना के बाद करने वाले थे सुसाइड

वीर दास को जब इससे पहले एमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेशन मिला था, तो कॉमेडियन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया था। इसमें उन्होंने बताया था कि अमेरिका में किए गए शो में उन्होंने जो कविता बोली थी, उस पर जो आलोचना हुई, उसके कारण वह सुसाइड करने के बारे में सोचने लगे थे। उन्होंने पोस्ट में लिखा था, ‘जिस रात मुझे आतंकवादी कहा गया, उसी रात मैं एमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हो गया।’

जिम सर्भ और शेफाली शाह हारे एमी अवॉर्ड, टूटा दिल

वहीं Jim Sarbh और Shefali Shah को इस बार एमी अवॉर्ड नहीं मिला। जिम सर्भ को वेब सीरीज ‘रॉकेट बॉयज’ में होमी जे भाभा के रोल के लिए बेस्ट एक्टर कैटिगरी में नॉमिनेशन मिला था। पर वह यह अवॉर्ड एक्टर मार्टिन फ्रीमैन के हाथों हार गए।

मार्टिन ने The Responder के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता। वहीं शेफाली शाह को वेब सीरीज ‘दिल्ली क्राइम सीजन 2’ में डीसीपी वर्तिका चौहान के किरदार के लिए बेस्ट एक्ट्रेस कैटिगरी में नॉमिनेशन मिला था। एक्ट्रेस बेहद खुश थीं। पर वह इस बार अवॉर्ड नहीं जीत पाईं। बेस्ट एक्ट्रेस का एमी अवॉर्ड ‘डाइव’ के लिए मेक्सिकन एक्ट्रेस कार्ला सूजा को मिला।

पढ़ें  खराब प्रदर्शन के बाद भी हेडन ने किया कोहली का बचाव, बोले- विराट ही करें भारत के लिए ओपनिंग

एकता कपूर को डायरेक्टरेट अवॉर्ड, हुईं भावुक

51st International Emmy Awards में एकता कपूर भी शामिल हुई थीं। उन्हें इंटरनेशनल एमी डायरेक्टरेट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह अवॉर्ड पाकर Ekta Kapoor भावुक हो गईं।

एकता ने शेयर किया वीडियो, सेलेब्स ने दी बधाई

एकता ने अपने एमी अवॉर्ड का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया और लिखा कि इंडिया मैं तुम्हारा एमी घर ला रही हूं। एकता कपूर के इस पोस्ट पर फैंस के साथ-साथ कई सेलेब्स ने उन्हें बधाई दी। अनीता हसनंदानी से लेकर करिश्मा तन्ना और आहना कुमरा ने एकता को विश किया।

Share This Article
Follow:
Sanchar Now is Digital Media Platform through which we are publishing international, national, states and local news mainly from Western Uttar Pradesh including Delhi NCR through Facebook, YouTube, Instagram, Twitter and our portal www.sancharnow.com
Leave a Comment