आइकॉनिक मराठी फिल्म ‘पिंजरा’ (Pinjra) में अपने शानदार नृत्य और एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर राज करने वालीं दिग्गज अभिनेत्री संध्या शांताराम का निधन हो गया है. उन्होंने 87 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. उनके निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.

भारतीय जनता पार्टी के नेता आशीष शेलार ने ट्वीट कर इस दुखद खबर को साझा किया. उन्होंने लिखा, “भावपूर्ण श्रद्धांजली! ‘पिंजरा’ फिल्म की मशहूर अभिनेत्री संध्या शांताराम जी के निधन की खबर बेहद दुखद है. मराठी और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय और नृत्य कौशल से दर्शकों के मन पर एक अमिट छाप छोड़ी. ‘झनक झनक पायल बाजे’, ‘दो आंखें बारह हाथ’ और खासकर ‘पिंजरा’ फिल्म में उनकी यादगार भूमिका दर्शकों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेगी. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे!”
संध्या शांताराम का असली नाम
‘अरे जा रे हट नटखट’ से हुईं लोकप्रिय संध्या शांताराम का असली नाम विजया देशमुख था. उन्होंने 1959 में आई वी. शांताराम की फिल्म ‘नवरंग’ से हिंदी इंडस्ट्री में भी जबरदस्त पहचान हासिल की थी. इस फिल्म का गाना “अरे जा रे हट नटखट” आज भी बेहद लोकप्रिय है. इस गाने के लिए उन्होंने विशेष रूप से शास्त्रीय नृत्य सीखा था. दिलचस्प बात ये है कि उस समय कोई कोरियोग्राफर नहीं होता था, गाने में दिखने वाले स्टेप्स खुद संध्या या निर्देशक वी. शांताराम ने तैयार किए थे.
हाथी-घोड़ों के बीच निर्भयता से किया था डांस
वी. शांताराम इस गाने को सचमुच खास बनाना चाहते थे, इसलिए उन्होंने सेट पर असली हाथी और घोड़ों का इंतजाम किया था. इन असली जानवरों के बीच संध्या ने बिना किसी डर से डांस किया था. संध्या जानती थीं कि ये आसान नहीं है, क्योंकि शोर और इंसानों से जानवर असहज हो सकते हैं. लेकिन वो घबराई नहीं, उन्होंने कोई बॉडी डबल भी इस्तेमाल नहीं किया. गाने की शूटिंग से पहले उन्होंने हाथी और घोड़ों से दोस्ती की, उन्हें अपने हाथों से केले और नारियल खिलाए और पानी पिलाया. संध्या के इस समर्पण और साहस से निर्देशक वी. शांताराम बहुत प्रभावित हुए थे.
उस समय वी. शांताराम शादीशुदा थे, लेकिन उन्हें संध्या से प्यार हो गया. दोनों ने शादी की. एक्ट्रेस संध्या ने ज्यादातर शांताराम की ही फिल्मों में काम किया, जिनमें ‘झनक झनक पायल बाजे’, ‘दो आंखें बारह हाथ’, ‘नवरंग’, ‘पिंजरा’ और ‘अमर भूपाळी’ जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल हैं.