ग्रेटर नोएडा में यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए एक बलेनो कार का मामला सामने आया है। नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के GNIOT कॉलेज के पास काली फिल्म लगी और बिना नंबर प्लेट की बलेनो कार से कुछ युवकों ने खतरनाक स्टंट किए।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि कार सवार बेखौफ होकर सड़कों पर स्टंट कर रहे हैं। इस दौरान कॉलेज के छात्र और आसपास के लोग डरे-सहमे नजर आए।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की गतिविधियां क्षेत्र में आम हो गई हैं। काली फिल्म लगी और बिना नंबर प्लेट की गाड़ियां खुलेआम सड़कों पर घूम रही हैं। यह स्थिति पुलिस के लिए चुनौती बन गई है। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।