संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र के पीपलका गांव में पूर्व परिचित युवती से मिलने आए युवक व उसके दोस्त को युवती के परिजनों ने पकड़ लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने मिलकर उनके साथ जमकर मारपीट की, मारपीट में दोनों युवक घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर एक प्रेमी युवक की मौत हो गई है, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतक युवक के परिजनों ने दनकौर पुलिस से शिकायत की है पुलिस मामले में जांच कर रही है।
दरअसल, 9 जुलाई मंगलवार को ग्रेटर नोएडा के अस्तौली गांव निवासी कमल अपने साथी जितेंद्र के साथ पूर्व परिचित युवती से मिलने दनकौर के पीपलका गांव पहुंच गया। कमल का युवती से पूर्व में परिचय था और दोनों में प्रेम प्रसंग चल रहा था। जहां पर युवती के परिजनों ने उन सब को देख लिया और उसके बाद वहां पर उनके साथ विवाद सुरु हो गया। युवती के परिजनों के साथ अन्य ग्रामीणों ने आकर दोनों युवकों के साथ मारपीट कर दी। मारपीट में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर इलाज के दौरान प्रेमी युवक की मौत हो गई है।
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि दनकौर थाना क्षेत्र के पीपलका गांव में अस्तौली गांव निवासी कमल अपने एक मित्र जितेंद्र को साथ लेकर युवती से मिलने पीपलका गांव आ गया। इसी दौरान युवती के पिता ने गांव के कुछ अन्य लोगों को बुलाकर जितेंद्र और कमल को पकड़ लिया और उनके साथ जमकर मारपीट की इस मारपीट में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर जितेंद्र और कमल के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने पुलिस को सूचना देते हुए दोनों घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।
अस्पताल में इलाज के दौरान कमल की मौत हो गई है। कमल के परिजनों ने थाना दनकौर में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के आधार पर दनकौर पुलिस ने मामला दर्ज कर जा शुरू कर दी है। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है और मामले की पुलिस जांच कर रही है।