बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के मोहल्ला कांकरटोला में जरी कारीगर की ताबड़तोड़ चाकू मारकर हत्या कर दी गई। आरोपी की तलाश में पुलिस व एसओजी टीम दबिश दे रही है। परिवार ने पुरानी रंजिश में हत्या बताकर रिपोर्ट दर्ज कराई है, लेकिन पूछताछ में खुला है कि आरोपी को शक था कि जरी कारीगर के उसकी पत्नी से संबंध हैं। उसने अपनी पत्नी से भी मारपीट की थी।
35 साल का अरशद एक जरी कारखाने में कारीगर था। परिजनों के मुताबिक उसकी भाभी की तबियत खराब थी। उनके लिए खून का इंतजाम करने अरशद शनिवार दोपहर करीब ढाई बजे ब्लड बैंक जा रहा था। तभी रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे आमिर ने उस पर अचानक चाकु से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। घायल अरशद को परिजनों ने पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, वहां इलाज के दौरान शाम पांच बजे उसकी मौत हो गई।
अरशद के पिता जहीर अहमद ने बारादरी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि आमिर और उसके बेटे फरमान ने उनके बेटे की चाकू मारकर हत्या की है। बताया है कि अरशद और आमिर के बीच करीब एक महीने पहले शादी समारोह में झगड़ा हो गया था। उसके बाद से आमिर उनके बेटे से रंजिश मानता था और उसकी हत्या कर दी।
पत्नी पर शक की वजह से की हत्या
घटना की सूचना मिलते ही बारादरी पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी सिटी मानुष पारीक व सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव ने भी मुआयना किया। उन्होंने पूछताछ की तो पता लगा कि आमिर शक्की मिजाज इंसान है। चूंकि अरशद की शादी नहीं हुई थी और उसका आमिर के घर की ओर आना जाना था तो आमिर को लगता था कि उसकी पत्नी से उसके संबंध हैं। इस वजह से वह कुछ दिनों से अपनी पत्नी की भी पिटाई कर रहा था।