नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली एक दम से इंटरनेशनल क्रिकेट से गायब हो गए हैं. उन्होंने 2024 में टी20 विश्व कप जीतने के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कहा और फिर इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले इस साल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी. अब खबर है कि जल्दी ही वो वनडे क्रिकेट को भी छोड़ सकते हैं. सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर के सामने आने के बाद से ही अटकलें लगाई जा रही है.
विराट कोहली ने 29 जून 2024 को टी20 इंटरनेशनल से संन्यास की घोषणा की. भारत ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन हरा ट्रॉफी अपने नाम की थी. इस महान बल्लेबाज ने फिर 12 मई 2025 को टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया. टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से संन्यास के बाद कोहली ने पक्का किया की वह भारत के लिए वनडे खेलना जारी रखेंगे.
इंग्लैंड से उनकी ताजा तस्वीर ने फैंस को परेशानी में डाल दिया है. विराट कोहली जहां वह अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और दो बच्चों वामिका और अकाय के साथ लंदन में रह रहे हैं. इंटरनेट पर वायरल हो रही एक तस्वीर में कोहली को एक फोटो के लिए पोज देते हुए देखा जा सकता है लेकिन जो चीज सबका ध्यान खींच रही है वह है उनकी सफेद दाढ़ी है. पूर्व भारतीय कप्तान बहुत अलग दिख रहे थे और उनका नया लुक फैंस के लिए एक झटका था.
पिछले महीने इंग्लैंड में एक इवेंट के दौरान कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के पीछे का कारण बताया और कहा, “मैंने दो दिन पहले अपनी दाढ़ी रंगी थी. जब आप हर चार दिन में अपनी दाढ़ी रंग रहे हों, तो आप जानते हैं कि समय आ गया है.”
उनकी सफेद दाढ़ी वाली ताजा तस्वीर ने फैंस को परेशान कर दिया है. सारे फैंस डर रहे हैं कि कोहली वनडे से भी संन्यास ले सकते हैं. सभी चाहते हैं कि टी20 और टेस्ट छोड़ने के बाद 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को जीतने के बाद वो और रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहें.