संचार नाउ | ग्रेटर नोएडा वेस्ट | ग्रेटर नोएडा वेस्ट की प्रमुख हाउसिंग सोसाइटी ईरोज सम्पूर्णम में तीसरे सप्ताह भी रविवार को शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन जारी रहा। VCAM चार्ज हटाने, जल संकट, डीजल जेनरेटर की निर्भरता, लिफ्ट की खराब स्थिति और मेंटेनेंस की बदहाली जैसे गंभीर मुद्दों को लेकर सैकड़ों निवासी आज फिर सड़कों पर उतर आए।
दरअसल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ईरोज सम्पूर्णम सोसायटी की यह लड़ाई सिर्फ सुविधाओं की नहीं, बल्कि हमारे हक और गरिमा की है। जिसको लेकर समिति के निवासी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।
तीन हफ्तों से एक ही आवाज — समाधान दो, आश्वासन नहीं
रविवार को हुए प्रदर्शन में वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और युवाओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। प्रदर्शन ईरोज सेल्स ऑफिस के बाहर किया गया, ताकि बिल्डर को सीधा संदेश पहुंचे कि अब चुप बैठने का समय नहीं।
क्या है प्रमुख मांगें?
- VCAM चार्ज को समाप्त किया जाए
- डीजल जनरेटर की निर्भरता कम हो, स्थायी बिजली समाधान हो
- जल आपूर्ति की स्थिति सुधारी जाए
- लिफ्टों की मरम्मत और नियमित देखरेख हो
- पूरे परिसर में मेंटेनेंस सेवाएं पारदर्शी व गुणवत्ता युक्त हों
प्रबंधन से अब तक सिर्फ आश्वासन
पहले सप्ताह में एस्टेट मैनेजर बाबिश को ज्ञापन सौंपा गया था, लेकिन कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई। दूसरे सप्ताह में सेक्टर-3 पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज की गई, जिसमें बिल्डर की अवैध गतिविधियों की भी जानकारी दी गई।
आज तीसरे सप्ताह के प्रदर्शन के बाद, पुलिस की मध्यस्थता में एस्टेट मैनेजर ने आश्वासन दिया कि 29 जुलाई को नेहरू प्लेस स्थित हेड ऑफिस से जनरल मैनेजर को वार्ता के लिए बुलाया जाएगा।
“अगर समाधान नहीं, तो आंदोलन और बड़ा होगा” — निवासियों की चेतावनी
निवासियों ने दो टूक कहा है कि अगर अगले सप्ताह तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो 3 अगस्त को विरोध प्रदर्शन और व्यापक रूप में होगा — जिसकी पूरी जिम्मेदारी ईरोज प्रबंधन पर होगी।
डीएम को भी भेजी गई शिकायत
इस आंदोलन की प्रति और बिल्डर की शिकायत जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर को भी पंजीकृत पत्र के माध्यम से भेजी गई है, जिसमें प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग की गई है।