किसानों की समस्याओं पर लोधीपुर छपका में गरजी आवाज़ें, देहात मोर्चा की विचार गोष्ठी में उठी शिक्षा और रोजगार की गूंज

Sanchar Now
3 Min Read

संचार नाउ, गढ़मुक्तेश्वर। राष्ट्रीय देहात मोर्चा द्वारा 21 जून को गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के लोधीपुर छपका गांव में किसानों की समस्याओं एवं समाधान पर केंद्रित एक महत्वपूर्ण विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में किसानों की समस्याओं के समाधान हेतु संगठित संघर्ष की रणनीतियों पर भी विचार किया गया और सरकार तक आवाज पहुंचाने का आह्वान किया गया। इस गोष्ठी में बड़ी संख्या में किसान, जनप्रतिनिधि और समाजसेवी शामिल हुए।

गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे देहात मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राव संजय भाटी ने सरकार की नीतियों पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा, “उत्तर प्रदेश सरकार विद्यालयों को बंद करने की योजना बनाकर गरीब, किसान और मजदूर वर्ग के बच्चों से शिक्षा का अधिकार छीन रही है। इससे कमजोर और पिछड़े वर्गों के बच्चे शिक्षा से वंचित हो जाएंगे।” उन्होंने ग्राम सभा को स्कूल, शिक्षा, चिकित्सा जैसे निर्णयों की जिम्मेदारी सौंपे जाने की आवश्यकता पर बल दिया।

राव संजय भाटी ने अग्निवीर योजना पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि इससे गांव देहात के युवाओं के सेना में उज्ज्वल भविष्य के सपने टूट गए हैं। उन्होंने ब्लॉक और तहसीलों में व्याप्त भ्रष्टाचार तथा खाद-बीज में मिलावट पर चिंता व्यक्त की।

गोष्ठी का संचालन कर रहे देहात मोर्चा के वरिष्ठ नेता चौधरी राजबल सिंह ने कहा कि “देश की 85% आबादी गांवों में रहती है, लेकिन विकास में उनकी हिस्सेदारी 25% भी नहीं है। किसानों को एमएसपी और उनके परिवार को शिक्षा, चिकित्सा और रोजगार देना सरकार की जिम्मेदारी है। देहात मोर्चा इस लड़ाई को मजबूती से लड़ेगा।”

सुप्रीम कोर्ट के वकील भागमल सिंह ने व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा, “हम मेहनत करते हैं और फल कोई और पाता है। हमें इस व्यवस्था को बदलना होगा और अपने हक को संघर्ष के जरिए हासिल करना होगा।”

इस मौके पर भूमि विकास बैंक के चेयरमैन सुभाष चौधरी, डा. गंगा दास, भीम सिंह सिरसा, बेगराज मुखिया, चमन सिंह चेयरमेन, हरीश हूण, राहुल प्रधान भोवापुर, नरेंद्र मावी पूर्व जिला पंचायत सदस्य, युवा नेता डॉ. अनिल मोरल, अंकित भड़ाना, जगबीर सिंह चेयरमेन बाबूगढ़ छावनी समेत कई वक्ताओं ने विचार रखते हुए देहात मोर्चा को किसानों की आवाज़ बताया और संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया।

पढ़ें  पतंजलि की सोन पापड़ी का सैंपल फेल, एजीएम समेत तीन को जेल, जानिए पूरा मामला

गोष्ठी में रोहित गुर्जर, धन सिंह कोतवाल, संस्था अध्यक्ष तस्वीर चपराना, ठाकुर सोमपाल सिंह गहलोत, नरेश गुर्जर, बाबू जयपाल सिंह, विजय सिंह प्रधान, मास्टर भुलन सिंह, एहलकार सिंह, चेतन सिंह, देवेंद्र सिंह, सदन पाल, भाग सिंह, महेश चंद्र समेत बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक और मातृशक्ति की उपस्थिति रही।

Share This Article
Follow:
Sanchar Now is Digital Media Platform through which we are publishing international, national, states and local news mainly from Western Uttar Pradesh including Delhi NCR through Facebook, YouTube, Instagram, Twitter and our portal www.sancharnow.com
Leave a Comment