संचार न्यूज़। गौतम बुध नगर लोकसभा सीट के लिए सभी बूथों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान जारी है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस आयुक्त संयुक्त रूप से जनपद में मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं। दोनों अधिकारियों ने जनपद वासियों से अधिक से अधिक संख्या में घरों से निकलकर अपने मतदान अधिकार का प्रयोग करने की अपील भी किया।
जनपद गौतम बुध नगर में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को शकुशल संपन्न करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह संयुक्त रूप से मतदान केंद्रों का स्थल निरीक्षण कर रहे हैं। मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है। अधिक से अधिक मतदाता अपने मत का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस आयुक्त ने बभ्रमण के दौरान कलेक्ट्रेट के सभागार में बनाए गए वेब कास्टिंग कंट्रोल रूम भी पहुंचे। जहां पर उन्होंने कंट्रोल रूम टीम के साथ वार्ता करते हुए कंट्रोल रूम टीम के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। इस दौरान उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम टीम बहुत ही गहनता के साथ निगरानी बनाए हुए हैं और यदि कोई भी प्रकरण संज्ञान में आता है। तो तत्काल इसकी सूचना संबंधित सेक्टर जोनल मजिस्ट्रेट या उच्च अधिकारियों को उपलब्ध कराई जाएगी।
गौतम बुद्ध नगर लोकसभा की पांचो विधानसभाओं पर दोपहर 1:00 बजे तक कुल मतदान 36.06 प्रतिशत था। जिसमें नोएडा विधानसभा पर 32.46 प्रतिशत, दादरी विधानसभा पर 36.43 प्रतिशत, जेवर विधानसभा पर 37.22 प्रतिशत, खुर्जा विधानसभा पर 37.69 प्रतिशत और सिकंदराबाद विधानसभा पर सर्वाधिक 39.71 प्रतिशत मतदान रहा है।