संचार नाउ। ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की प्रमुख आवासीय सोसाइटी वीवीआईपी होम्स (सोलिटेयर इंफ्राहोम्स) में बुधवार का दिन फ्लैट खरीदारों के लिए बेहद खास रहा। वर्षों के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार रजिस्ट्री प्रक्रिया शुरू हुई, जिससे खरीदारों के चेहरों पर राहत और खुशी साफ झलकती नजर आई।
दरअसल, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की यह पहल न सिर्फ खरीदारों के लिए राहत भरी साबित हुई है, बल्कि यह प्रशासनिक पारदर्शिता और जनसहभागिता की मिसाल भी बन रही है। आने वाले दिनों में अन्य हाउसिंग प्रोजेक्ट्स में भी इसी तरह के शिविरों की उम्मीद जताई जा रही है।
सोसाइटी परिसर में ही हुआ रजिस्ट्री कैंप
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, स्टांप विभाग और बिल्डर की ओर से संयुक्त रूप से सोसाइटी परिसर में ही रजिस्ट्री शिविर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस की उपस्थिति में हुआ। पहले ही दिन 76 फ्लैटों की रजिस्ट्री कर खरीदारों को रजिस्टर्ड प्रपत्र सौंपे गए।
286 फ्लैटों की रजिस्ट्री प्रस्तावित, कुल 1300 फ्लैट
शिविर में कुल 286 फ्लैटों की रजिस्ट्री प्रस्तावित है, जिनमें से कुछ की रजिस्ट्री पूर्व में भी हो चुकी है। इस सोसाइटी में कुल 1300 फ्लैट हैं और यह क्षेत्र की एक प्रमुख हाउसिंग प्रोजेक्ट मानी जाती है।
खुशी और भरोसे की झलक
फ्लैट खरीदार सौरव जैन, अतुल गुप्ता, मनविंदर सिंह भाटिया, रीता भटनागर सहित कई लोगों ने रजिस्ट्री के बाद अपनी खुशी जाहिर करते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और उत्तर प्रदेश सरकार के प्रयासों की सराहना की। एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने भी खरीदारों के धैर्य को सराहा और कहा कि अब लोगों को उनका वाजिब मालिकाना हक मिल रहा है।
प्राधिकरण की पहल, सीईओ के निर्देश पर हो रहा कार्य
प्राधिकरण के सीईओ एन.जी. रवि कुमार के निर्देश पर यह विशेष शिविर व्यवस्था की गई है ताकि फ्लैट खरीदारों को रजिस्ट्री के लिए कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें। यह एक सुविधा-प्रधान और भरोसेमंद पहल के रूप में देखा जा रहा है।
शिविर में इनकी रही उपस्थिति
रजिस्ट्री शिविर के दौरान प्राधिकरण की बिल्डर विभाग प्रबंधक स्नेहलता, रजिस्ट्री विभाग व बिल्डर प्रतिनिधि भी मौजूद रहे और पूरी प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संचालित किया।