Sanchar Now। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) द्वारा आयोजित आवासीय भूखंड योजना RPS-08A/2024 के लिए बहुप्रतीक्षित ड्रॉ 27 दिसंबर 2024 को सुबह 10 बजे आयोजित होगा। यह ड्रॉ ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, हॉल नंबर-1 में मैनुअल पद्धति (पर्ची के माध्यम से) पर किया जाएगा।
यमुना प्राधिकरण में सपनो का आशियाना बनाने वाले 451 आवेदको की किस्मत का फैसला इस ड्रा के माध्यम से होगा। जिन्हें यीडा के सेक्टर-24 में स्थित आवासीय भूखंड आवंटित किए जाएंगे। इस योजना के तहत 30 नवंबर तक आवेदन प्रक्रिया पूरी हुई थी। योजना में पात्र और अपात्र आवेदकों की सूची 23 दिसंबर को यीडा की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित की गई थी।
लाइव देखें ड्रा की प्रक्रिया
ड्रा की प्रक्रिया को पारदर्शिता के साथ फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के माध्यम से रिकॉर्ड किया जाएगा। साथ ही, इसका सीधा प्रसारण संचार नाउ यूट्यूब चैनल और यीडा के फेसबुक पेज, यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा। आवेदक और अन्य दर्शक सुबह 10 बजे से लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से इस रोमांचक प्रक्रिया का हिस्सा बन सकते हैं।
लाइव देखने के लिए इस लिंक कर क्लिक करे।
👇🏻👇🏻
Click Here Live Draw Link
इस आवासीय योजना में इतने आवेदन हुए प्राप्त
यमुना प्राधिकरण ने 451 आवासीय भूखंड योजना के लिए यह योजना निकाली। जिसमे कुल आवेदन 112009 प्राप्त हुए। जिनमे से 306 अपात्र आवेदनो को हटाने के बाद 111703 सफल आवेदन है जिनको ड्रा के माध्यम से भूखंड आवंटित किए जाएंगे।