Greater Noida। ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना के खोदना खुर्द गांव के जंगल मे रविवार शाम देवला गांव निवासी ब्रह्मजीत (50) का शव जंगल मे मिला। जिसकी गला दबाकर हत्या की गई थी। देर रात हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपियों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी है जबकि दूसरा साथी मौके का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गया है। घायल बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भेजा है। पुलिस ने बदमाश के पास से अवैध तमंचा, कारतूस और घटना में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल बरामद की है।
दरअसल, ब्रह्मजीत अपने परिवार के साथ देवला गांव में रहते हैं। उनका रुपयों को लेकर एक व्यक्ति से विवाद चला था तीन दिन पूर्व ब्रह्मजीत बिना बताए घर से कहीं चले गए। जब परिजनों ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक की तो वह एक मोटरसाइकिल पर दो युवकों के साथ जाते हुए दिखाई दिए। रविवार की शाम को खोदना खुर्द गांव के पास ब्रह्मजीत का शव झाड़ियां में पड़ा मिला। जानकारी होने पर परिजन मौके पर पहुंचे इसके बाद परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी देते हुए अपहरण कर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एडिशनल डीसीपी हिरदेश कठेरिया ने बताया कि रविवार की देर रात सूरजपुर पुलिस खोदना खुर्द तिराहे पर वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी पुलिस को एक बाइक पर दो संदिग्ध आते हुए दिखाई दिए। जब पुलिस ने आरोपियों को रोकने का इशारा किया तो वह वहां से भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो आरोपियों के द्वारा पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई। इसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में चलाई गई गोली बाइक सवार एक बदमाश के पैर में लग गई और वह गिर गया। जबकि उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया। घायल बदमाश की पहचान खोदना खुर्द निवासी हारून के रूप में हुई है जबकि उसका दूसरा साथी गुलशन मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश के लिए पुलिस कॉम्बिंग कर रही है।
पुलिस को पूछताछ में हारून ने बताया कि उसने अपने साथी गुलशन के साथ मिलकर देवला गांव निवासी ब्रह्मजीत की हत्या की है। ब्रह्मजीत से आरोपी हारून ने 85000 रुपये उधार ले रखे थे जिसकी वह मांग कर रहा था। इसके बाद आरोपी ने अपने साथी के साथ ब्रह्मजीत को देवला गांव से बाइक पर बिठाया और फिर जंगल में ले जाकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को जंगल में फेंक कर फरार हो गई। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा, दो खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस और हत्या में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल पैशन प्रो बरामद की है।