कानपुर। स्वरूप नगर थाने के गेट के सामने शनिवार सुबह 8:00 बजे एक युवक ने खुद को आग के हवाले कर दिया। यह देखकर वहां पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन झुलसे व्यक्ति को एलएलआर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
पुलिस के मुताबिक युवक ने बिन बताए पत्नी के लापता होने की वजह से यह कदम उठाया है। मामले की जांच की जा रही है। सुबह करीब 8:00 बजे एक व्यक्ति स्वरूप नगर थाने के आसपास भटक रहा था। उसने शराब पी हुई थी।
अचानक उसने अपने ऊपर पहले से डले तरल पदार्थ में आग लगा ली। बीच सड़क पर युवक को धू धू करते जलते देख थाने पर मौजूद स्टाफ ने युवक को पकड़ा और तत्काल उसकी आग बुझाई। हैलट में प्राथमिक उपचार के बाद युवक को उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
एडिशनल डीसीपी सेंट्रल आरती सिंह ने बताया कि पूछताछ में उसने अपना नाम सुमित दुबे पुत्र शिव कुमार दुबे बताया है जो कि हालसी रोड बादशाहीना का रहने वाला है। युवक के मुताबिक उसकी पत्नी ने दो दिन पहले बिना बताए कहीं चली गई है। पत्नी के कहीं चले जाने के कारण गम में था।
इसी वजह से उसने आत्मदाह की कोशिश की। एडिशनल डीसीपी के मुताबिक युवक अत्यंत ही शराब के नशे में था, जिसकी जेब से शराब का एक क्वार्टर भी बरामद हुआ है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।