जिले में गांव से लेकर शहर तक रहस्यमयी ड्रोन की दहशत बनी हुई है। गांवों में दिखाई दे रहा ड्रोन अब शहरों में बाहरी इलाकों में भी दस्तक दे चुका है। जिससे खौफ से गांवों में ग्रामीण पहरा दे रहे है। रहस्यमयी ड्रोन की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे है। हालांकि हिंदुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पुलिस जांच में जुटी हुई है। शुक्रवार रात से जिले के चांदपुर, हीमपुर व नूरपुर के गांवों में दिखाई दिया रहस्यमयी ड्रोन का शोर शनिवार की रात सब तरफ सुनाई दिया। अब तक गांवों में दिखाई दिया ड्रोन अब शहरी इलाकों में भी दिखाई दे रहा है।
रहस्यमयी ड्रोन बिजनौर, चांदपुर, नूरपुर, कोतवाली देहात, हल्दौर, झालू, स्योहारा के इलाकों में दिखाई दे रहा है। जिससे ग्रामीणों में खौफ का माहौल है। रहस्यमयी ड्रोन के खौफ से ग्रामीण इलाकों में लोग रात में पहरा भी देने को मजबूर है। पुलिस अधिकारी रहस्यमयी ड्रोन की जांच में जुटे है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। — अफवाहों का बाजार गर्म, तरह-तरह की चर्चाए बता दें कि इससे पहले अमरोहा और मुरादाबाद के कई गांवों में भी ड्रोन उड़ने और चोरों के आने की अफवाहें फैली थीं। कई रातों तक ग्रामीण पहरा देते रहे और सोशल मीडिया पर लगातार वीडियो वायरल होते रहे। अब वही हालात बिजनौर के गांवों में बनते नजर आ रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि ड्रोन उड़ाने का मकसद चोरी की घटनाओं को अंजाम देना हो सकता है।
पुलिस मामले की कर रही गंभीरता से जांच पुलिस की ओर से सोशल मीडिया ग्रुप पर कहा गया है, कि पिछले कुछ दिनों से जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों/गांवो में रात्रि में ड्रोन्स देखे जाने की सूचना प्राप्त हो रही है, जो कुछ समय रूकते है और चले जाते है। प्राप्त सूचनाओं का तत्काल संज्ञान लेकर जांच हेतु टीमों को लगाया गया है। यद्यपि कुछ प्रकरणों में हवाई जहाज़ को भी भूलवश ड्रोन समझ कर यूपी 112 पर कॉल्स आई हैं, तथापि कुछ प्रकरणों में रात्रि में क्या वस्तु देखी गई है, यह पूर्णतः स्पष्ट नहीं है। इसका गंभीरता से संज्ञान लेकर जांच की जा रही है तथा संबंधित गांवों में भ्रमणशील रहकर ग्रामीणों से पुलिस लगातार संपर्क में है तथा प्रकरण के अनावरण हेतु प्रयासरत है। यदि इस संबंध में किसी प्रकार की सूचना मिलती है तो यूपी-112 पर कॉल करें।
गांव त्रिलोकपुर में उड़ रहे ड्रोन, ग्रामवासी भयभीत झालू, संवाददाता। कस्बे के ग्राम त्रिलोकपुर में बीती रात्रि आसमान मे दो ड्रोन उड़ता देखकर ग्रामीणों में भय का माहौल छा गया। सभी ग्रामवासी अपने-अपने घरों से बाहर निकले और ड्रोन को उड़ता देखकर भयभीत हो गए। शनिवार की रात कस्बा झालू के निकटवर्ती ग्राम त्रिलोकपुर में बीती रात्रि को ग्रामीणों ने आसमान में ड्रोन दिखाई देने का दावा किया है। ग्रामीण अपने घरों से बाहर निकाल कर आए और आसमान में लाइट देखी तो उन्होंने ड्रोन होने का शोर मचा दिया। सभी ग्रामीण अपने घरों से बाहर आ गए। ड्रोन को उड़ता देख उनके मन में भय का माहौल छा गया। युवकों ने आसमान में उड़ रहे ड्रोन की मोबाइल से वीडियो बना ली। वहीं ग्रामवासी हिमांशु चौधरी, शुभम चौधरी, चिराग चौधरी, सौरभ चौधरी, अंकित चौधरी आदि ने जानकारी दी कि बीती रात्रि ग्राम त्रिलोकपुर में उड़ते हुए ड्रोन देखे गये, जिसकी उन्होंने वीडियो बनायी है।
रात को ड्रोन दिखने से ग्रामीण भयभीत भूतपुरी, संवाददाता। जिले के नूरपुर, चांदपुर, स्योहारा तथा धामपुर क्षेत्र के बाद अफजलगढ़ विकास खंड के ग्रामीण इलाके में ड्रोन दिखने से लोग भयभीत हैं। शनिवार को रात गांव हीरापुर गोकल उर्फ गढ़वावाला तथा टांडा बैरागी में ड्रोन उड़ते देखे गए। सुधीर, राजीव, सचिन और प्रदीप के मुताबिक ग्रामीणों द्वारा साफ तौर पर ड्रोन की लाइटें जलती देखी गई। ड्रोन देखने के बाद भयभीत ग्रामीण रातभर जागते रहे। कुछ ग्रामीणों ने मकानों की छत पर चढ़कर काफी देर तक ड्रोन को देखा।
हल्दौर क्षेत्र में ड्रोन, ग्रामीणों में मचा हड़कंप हल्दौर, संवाददाता। हल्दौर थाना क्षेत्र के फडीयापुर, शेरपुर कल्याण, नसीरपुर, अम्हेड़ा सहित कई गांवों में शनिवार देर रात ड्रोन देखे जाने की खबर से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने बताया कि अज्ञात ड्रोन को रात के समय गांवों के ऊपर नीचे-ऊपर उड़ते हुए देखा गया, जिससे लोग दहशत में आ गए।स्थानीय लोगों ने तुरंत इस घटना की सूचना पुलिस प्रशासन को दी। सूचना पाकर पुलिस ने संबंधित गांवों में जानकारी जुटानी शुरू की। हिन्दुस्तान ड्रोन उड़ने की घटना की पुष्टि नहीं करता। ग्रामीणों ने आशंका जताई कि यह ड्रोन चोरों ने किसी सर्वे या निगरानी उद्देश्य से उड़ाया है, वहीं कुछ लोगों ने सुरक्षा से जुड़े खतरे की ओर भी इशारा किया। —- अथर कालोनी में उड़ता ड्रोन, पुलिस ने बनाई वीडियो कोतवाली देहात, संवाददाता। रात में ड्रोन उड़ने को लेकर ग्रामीण डरे हैं और रात भर जागकर रात काट रहे हैं। कस्बा कोतवाली में ड्रोन के उड़ने की सूचना पर पुलिस पहुंची। कस्बा कोतवाली में रात को ड्रोन उड़ने पर मोहल्ला वासियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंच कर पुलिस में ड्रोन की वीडियो बनाई। कस्बा कोतवाली के मोहल्ला अथर कॉलोनी में रात्रि में ड्रोन उड़ने की सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर ड्रोन की वीडियो बनाकर लोगों को से बातचीत की। पुलिस ने कहा कि इसे लेकर अफवाह न फैलाए। इसके कारणों का पता लगाया जा रहा है।
रात में ड्रोन दिखाई दिए, ग्रामीणों ने वीडियो बनाई स्योहारा, संवाददाता। रात में ड्रोन देखे जाने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। शनिवार रात भी क्षेत्र के कई गांवों में ग्रामीणों ने ड्रोन दिखाई देने का दावा किया है। ग्रामीणों ने ड्रोन की मोबाइल से फोटो भी ली और वीडियो भी बनाई। ड्रोन दिखाई देने पर चोरों के आने का शोर भी मच गया। शनिवार देर रात गांव कोलासागर में आसमान में ड्रोन उड़ते दिखाई दिए। क्षेत्र के गांव कुरी, रतनपुरा, मीरापुर, मेवलामाफी, नियमताबाद, जमालपुर जागीर,अनीशा नगली फैजुललापुर बहादरपुर बूढ़ेरन, संतोषी माता ढाली सहित कई स्थान पर ड्रोन देखे जाने की चर्चा है। फिलहाल गांव में लोग जाग कर पहरा दे रहे हैं। आसमान में रंग बिरंगी लाइटें दिखाई दे रही हैं। ग्रामीण अपने-अपने घरों से बाहर आ गए। कुछ युवकों ने अपने मोबाइल फोन से उसकी फोटो लेकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। वायरल फोटो में ड्रोन साफ नजर आ रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। भाकियू अराजनैतिक के नेता आलोक त्यागी ने बताया कि ग्राम मुकाम और कोलासागर के बीच कई बार ड्रोन दिखाई दिए। गांव के चारों तरफ जंगल में ग्रामीण गस्त कर रहे हैं जिनमें नीरज त्यागी, रामेन्द्र त्यागी, आलोक त्यागी, शगुन, आकाश, धीरज, अखिल, कृष्णा व आरुष अन्य सैंकड़ों ग्रामीण मौजूद थे। थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि उनको भी ड्रोन उड़ने की सूचना मिली वह गस्त पर पहुंचे, परंतु आसमान में लगभग 200 मीटर ऊपर दो लाइट दिखाई दी। उन्होंने कहा कि यह लाइट किसी एरोप्लेन की लगती है, जिसे क्षेत्र के लोग ड्रोन समझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि ड्रोन की अफवाह पर पुलिस जांच कर रही है।