उत्तर प्रदेश के लखनऊ में लूट की सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां समाजवादी पार्टी की सरकार में पूर्व मंत्री और सांसद रहे शंखलाल मांझी की पत्नी अंजनी देवी के साथ एक अपराधी ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने बदमाश की तलाश शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि अंजनी देवी मंदिर में पूजा करने गई थीं, इसी दौरान बदमाश ने वारदात को अंजाम दिया.
जानकारी के मुताबिक, वारदात को अंजाम देने से पहले बदमाश ने मंदिर में हाथ जोड़े. वहीं अंजनी देवी भी मंदिर में भगवान की पूजा-अर्चना करने आई थीं. इसी बीच, बदमाश ने अंजनी के गले पर चाकू रख दिया और पहने हुए आभूषण को मांगने लगा. इसके बाद भयभीत होकर अंजनी ने सोने की अंगूठी,हीरे की अंगूठी, मंगलसूत्र,कान के टप्स उतर कर बदमाश को दे दिए.
पुलिस घटना की जांच में जुटी
जिस मंदिर में बदमाश ने वारदात को अंजाम दिया है, वह गोमतीनगर विस्तार थाना क्षेत्र में है. वहीं, पुलिस अज्ञात बदमाश का पता लगाने में जुटी है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बदमाश की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं. मंदिर में लूट की घटना हुई है. पुलिस बदमाश को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लेगी.
पुलिस आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे
बताया जा रहा है कि शंखलाल मांझी के घर के ठीक सामने एक पार्क है. यहीं पर मंदिर है. यहां पर शंखलाल मांझी के घरवाले अक्सर भगवान की पूजा-अर्चना करने के लिए आते हैं. मंदिर में कोई बदमाश इस तरीके की घटना को अंजाम देगा, इसके बारे में किसी को भी अंदेशा नहीं था. अंजनी देवी ने आरोपी बदमाश को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.