जासूसों को पनाह देने वाला चीनी नागरिक को पकड़ने वाले एसटीएफ नोएडा यूनिट के निरीक्षक सचिन कुमार विशेष ऑपरेशन के लिए गृहमंत्री दक्षता पदक मिला है। उन्होंने वर्ष 2022 में भारत-नेपाल सीमा पर जासूसी के शक में पकड़े गए दो चीनी नागरिकों के दोस्त सु फाई के मामले में जांच की थी।

एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक राज कुमार मिश्रा ने बताया कि यह सम्मान पुलिस कर्मियों के उत्कृष्ट कार्य, उच्च पेशेवर मानकों और मनोबल बढ़ाने में योगदान के लिए दिया जाता है। यह पदक विशेष अभियान, अन्वेषण, आसूचना और फॉरेंसिक विज्ञान जैसे चार प्रमुख क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य को मान्यता देने, उच्च पेशेवर मानकों को प्रोत्साहित करने और कर्मियों व अधिकारियों का मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से प्रदान किया जाता है। इस पदक की घोषणा प्रत्येक साल 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर की जाती है।












