आमिर खान और सोहा अली खान की साल 2006 में आई फिल्म ‘रंग दे बसंती’ एक क्लासिक हिट रही थी। फिल्म की IMDb पर रेटिंग 8.1 है और इसे एक सिनेमैटिक मास्टरपीस माना जाता है। आज भी इस फिल्म का एक-एक सीन आपके दिल को छू जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि जब यह फिल्म आई थी तो मेकर्स इसकी सक्सेस को लेकर बिलकुल भी आश्वस्त नहीं थे। फिल्म चलेगी इस बात को लेकर मेकर्स इतने अनश्योर थे कि उन्होंने एक्टर्स से अपनी थोड़ी फीस वापस लौटाने को कह दिया था।

‘किसी ने उम्मीद ही नहीं की थी कि यह..’
सोहा अली खान ने फिल्म की शूटिंग के दिन याद करते हुए बताया, “किसी ने उम्मीद ही नहीं की थी कि यह इतना पैसा कमा जाएगी या फिर लोगों के दिलों को इस कदर छू जाएगी। बल्कि जब हम फिल्म का प्रमोशन कर रहे थे तब प्रोड्यूसर्स ने कॉल किया और कहा- क्या आप थोड़ा पैसा लौटा सकते हैं जो हमने आपको दिया है? क्योंकि हम श्योर नहीं हैं कि यह फिल्म चलेगी। हम सभी ने फीस लौटा दी थी। हमें भी लगा कि हां ठीक है, शायद वो सही कह रहे हैं। लेकिन वो फिल्म एक आंदोलन बन गई।”
सेट पर घंटों करना पड़ता था इंतजार
सोहा अली खान ने बताया, “मेरे लिए वो फिल्म एक टर्निंग प्वॉइंट थी, कुछ ऐसा जो हमेशा मेरे सफर का अहम हिस्सा रहेगा।” फिल्म की शूटिंग के बा